Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Salman Khan ने इंटरव्यू में पहने फटे हुए जूते, वायरल फोटो देख यूजर्स बोले ‘सारे पैसे डूबा दिए टाइगर 3 ने’

Salman Khan Torn Shoes Viral Photo: सलमान खान की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इस तस्वीर में एक्टर को फटे हुए जूते पहने देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Image Credit: Instagram
Salman Khan Torn Shoes Viral Photo: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन फिर भी सलमान और कैटरीना (Katrina Kaif) लगातार इसका प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी बीच अब एक्टर एक अलग कारण की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं। उनकी एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी तस्वीर की वजह से अब सोशल मीडिया पर सल्लू को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर सूर्या सेट पर हुए हादसे का शिकार, कंधे पर गिरा कैमरा; फूटते-फूटते बचा सिर

फोटो में दिखे सलमान के फटे जूते

दरअसल, सामने आई इस फोटो में यूजर्स ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया जिसके बाद सभी लोग एक्टर का मजाक बनाने लगे। इस फोटो में सलमान खान अपनी को-स्टार कैटरीना कैफ और एक फीमेल जर्नलिस्ट के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फोटो में यूजर्स की नजरें जहां आकर ठहरी हैं वो हैं सलमान खान के जूते जो काफी पुराने और फटे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखें तो इसमें एक्टर के जूते काफी खराब हालत में लग रहे हैं। अब ये फोटो वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हो रहे हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

ऐसे में अब इस पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भाई देखकर गैलेक्सी अपार्टमेंट बेचना ना पड़ जाए।' तो एक बोला, 'भाई का टाइगर 3 के बाद सब कुछ फट चुका हे..' तो किसी ने लिखा, 'सारे पैसे डूबा दिए टाइगर 3 ने।' इतना ही नहीं एक ने ट्वीट कर लिखा, 'सारे पैसे पीआर टीम को संभालने के लिए और हिट एंड रन केस में कोर्ट को देने में खर्च हो रहे हैं। तो पैसे रहेंगे कहां से शुक्र मनाओ आज फटे जूते हैं, कल नंगे पैर भी जाना पड़ेगा बाहर।' लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

लोगों ने उड़ाया भाईजान का मजाक

एक यूजर ने इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'KKBKKJ और टाइगर 3 के बाद भाई।' एक शख्स ने सलमान को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बैक टू बैक फ्लॉप और कॉर्पोरेट बुकिंग का साइड इफ्फेक्ट।' कोई बोला, 'लगता हालात खराब है सल्लू भाई की।' एक ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा है, 'पी कर किसी और का पहन लिया होगा।' अब कुछ इसी तरह से लोग सलमान खान को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---