TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कोच्चि कॉन्सर्ट में छात्रों की मौत से दुखी हैं Tiger 3 सिंगर Nikhita Gandhi, हादसे पर तोड़ी चुप्पी

Nikhita Gandhi On Kochi Concert: हाल में कोच्चि कॉन्सर्ट में भगदड़ के कारण चार छात्रों की मौत पर अब 'टाइगर 3' (Tiger 3) सिंगर निकिता गांधी ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।

Nikhita Gandhi On Students Died (Image Credit - Social Media)
Nikhita Gandhi On Kochi Concert: 25 नवंबर की रात कोचीन विश्वविद्यालय के सालाना एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) को बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे। वहीं, इसी बीच अब सिंगर ने इस हादसे को लेकर अपना दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि ये हादसा उनके कॉन्सर्ट में आने से पहले हुआ था। दरअसल, कोचीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (CUSAT) में एक सालाना जलसे के लिए बॉलीवुड की फेमस सिंगर निकिता गांधी का एक कॉन्सर्ट होना था, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही छात्रों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 60 से ज्यादा छात्र घायल हो गए और चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो छात्र और दो छात्राओं शामिल हैं। जॉर्ज ने बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है।

छात्रों की मौत से दुखी हैं Tiger 3 सिंगर Nikhita Gandhi 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है। वहीं, इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर निकिता गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे कॉन्सर्ट में पहुंचने से पहले ही यह घटना हो गई'। उन्होंने अपना दुखा जाहिर करते हुए लिखा, 'इस दुख को जाहिर करने के लिए सच में कोई भी शब्द नहीं है। मेरी संवेदनाएं छात्रों के परिवारों के साथ हैं'। यह भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट होंगे स्टार्स, Shah Rukh Khan समेत कई बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद

कई गाने गा चुकी हैं Nikhita Gandhi

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) ने कई हिंदी गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। उन्होंने 'राब्ता' का टाइटल ट्रेक, 'दिल उल्लू का पट्ठा' के अलावा 'जब हैरी मेट सेजल', 'केदारनाथ', 'लुका छुपी', 'सूर्यवंशी' और 'टाइगर 3' जैसी बड़ी फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा सिंगर ने 4 से 5 तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज का जादू चलाया है, जिनमें 'लियो', 'वरिसू', 'कॉकपिट' और 'किशमिश' जैसी साउथ और बंगाली फिल्में शामिल हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.