TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Bigg Boss से पहले नहीं थी इन 5 सेलेब्स की खास पहचान, Salman Khan के शो ने रातों-रात बनाया सुपरस्टार

Bigg Boss: 'बिग बॉस' के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो शो में शामिल हुए तो लोगों के लिए नए थे। हालांकि, शो के अंत तक उन्होंने बाकी सेलेब्स से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली।

'बिग बॉस' से ये 5 सेलेब्स सेंसेशन बन गए हैं। (Photo Credit- Instagram)
Bigg Boss: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' ऐसी ताकत है कि ये शो किसी का करियर बना भी सकता है और तबाह भी कर सकता है। कई लोग हैं, जो इस शो से ही पूरे इंडिया में अपनी पहचान बना पाए हैं और अब विदेशों में भी वायरल हो रहे हैं। वैसे तो सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में ज्यादातर वही लोग आते हैं, जो फेमस हों। हालांकि, कभी-कभी मेकर्स कुछ ऐसे हीरे भी तलाश लाते हैं, जो सबकी नजरों से छुपे रह गए थे। कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो 'बिग बॉस' में आए तो उन्हें चुनिंदा लोग ही जानते थे, लेकिन शो खत्म होने तक वो सुपरस्टार बन गए। इस लिस्ट में ऐसे ही 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

शहनाज गिल

शहनाज गिल अब सलमान खान की फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्हें पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है। हालांकि, जब वो 'बिग बॉस' में आई थीं, तो हिंदी ऑडियंस उन्हें पहचानती तक नहीं थीं। शहनाज गिल ने पंजाबी इंडस्ट्री में थोड़ा-बहुत काम किया था और वो सिंगर हिमांशी खुराना के साथ विवादों के कारण जानी जाती थीं। अपनी पहचान बनाने के लिए शहनाज गिल ने खुद को पूरे इंडिया के सामने पंजाब की कैटरीना कैफ कहा था। हालांकि, अब उनकी खुद की एक मजबूत पहचान बन चुकी है।

नोरा फतेही

कनाडा की डांसर नोरा फतेही जब 'बिग बॉस 9' का हिस्सा बनी थीं, तो उन्हें कोई भी नहीं जानता था। इस शो से ही नोरा ने लोगों के दिल जीते और अपने डांस का हुनर भी दिखाया। सलमान खान के शो के बाद नोरा को कई रियलिटी शोज में काम करने का चांस मिला और आज वो बॉलीवुड में आइटम नंबर्स के लिए जानी जाती हैं। जब भी कोई आइटम सॉन्ग आता है, तो उसमें नोरा का होना जरूरी सा हो गया है।

गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी आज बॉलीवुड, टीवी और ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए गौतम गुलाटी ने टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'दिया और बाती हम' को बीच में ही छोड़ने का रिस्क लिया था। ये उनके करियर का सबसे बड़ा दांव था, जो एकदम सही साबित हुआ। करिश्मा तन्ना संग टास्क में उनकी लड़ाई और बाकी घरवालों का उन्हें बॉयकॉट करना, उनके करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित हुआ।

सौंदर्य शर्मा

सौंदर्य शर्मा ने 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेकर अपनी किस्मत को चमकने का मौका दे दिया। सौंदर्य ने इस शो में अपनी खूबसूरती का जादू फैंस पर ऐसा चलाया कि अब उन होने सीधा बड़े पर्दे पर छलांग लगाई है। हाल ही में सौंदर्य शर्मा को 'हाउसफुल 5' में सरहाया गया है। उन्होंने अक्षय कुमार की इस फिल्म को लीडिंग लेडीज को भी टक्कर दे दी। यह भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच फिर साथ दिखे Fatima Sana Shaikh और Vijay Varma, तस्वीरें वायरल

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को आज कौन नहीं जानता? वो एक बिजनेसमैन थे, लेकिन सलमान खान के शो में एंट्री के साथ ही वो एक्टर बन गए। अब विक्की भी उतने ही फेमस हैं, जितनी उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे। इंडस्ट्री में विक्की को नेपो पति के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल वो कलर्स के रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का हिस्सा बने हुए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---