---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के लिए नया नाम रिवील, Splitsvilla एक्टर को मिला Salman Khan के शो का ऑफर!

Bigg Boss 18 Contestant: 'बिग बॉस 18' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब शो के लिए एक मशहूर टीवी एक्टर को अप्रोच किया गया है। ये एक्टर न सिर्फ डेली सोप्स बल्कि रियलिटी शोज में भी नजर आ चुका है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 30, 2024 18:43
Share :
Bigg Boss 18 Update
Bigg Boss 18 Update.

Bigg Boss 18 Contestant: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 18‘ बेहद सुर्खियां बटोर रहा है। आने से पहले ही शो ने फैंस का अटेंशन ग्रैब किया हुआ है। हाल ही में बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में शामिल हो सकते 16 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया तक के कई जाने-माने चेहरे मौजूद हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। आज बिग बॉस 18 के लिए नए एक्टर का नाम सामने आया है।

‘स्प्लिट्सविला’ के एक और कंटेस्टेंट की होगी बिग बॉस में एंट्री?

बता दें, अभी तक कंटेस्टेंट्स के नाम पर न तो मेकर्स ने मुहर लगाई है और न ही इन लोगों ने इन रिपोर्ट्स को कंफर्म किया है। हालांकि, कुछ लोग खुलकर ये बात एक्सेप्ट कर चुके हैं कि मेकर्स ने उन्हें ये शो करने के लिए अप्रोच किया है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के लिए मेकर्स ने ‘स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) के एक एक्स कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है। वैसे इस सीजन ‘स्प्लिट्सविला’ के कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन अब जो नाम लिस्ट से जुड़ा है वो अब तक सामने नहीं आया था।

अब शो में जुड़ सकते हैं ये एक्टर!

Digvijay Singh Rathee के बाद अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ये शो का ऑफर ‘स्प्लिट्सविला सीजन 8’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट के सामने रख दिया है। एक्टर जान खान (Zaan Khan) भी अब इस शो में नजर आ सकते हैं। उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला’ के अलावा कई पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है। जान ने ‘नामकरण’ (Naamkaran), ‘हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk), ‘मेरी सास भूत है’ (Meri Saas Bhoot Hai) और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ (Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai) जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है।

यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है सबसे हिंसक फिल्म, Bad Newz से लेकर Stree 2 को लेकर आई गुड न्यूज

जान खान को ऑफर हुआ बिग बॉस!

वहीं, अब उनकी एंट्री सलमान खान के रियलिटी शो में भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर फिलहाल पैसों को लेकर मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं और चीजें अगर ठीक रहीं तो वो इस शो में बाकी कंटेस्टंट्स को ज्वाइन करेंगे। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। अगर जान खान ये शो करते हैं तो फीमेल फैंस काफी खुश होंगी। दरअसल, जान खान का चार्म लड़कियों पर काफी ज्यादा चलता है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Aug 30, 2024 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें