TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के 16 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट रिवील, एक एक्ट्रेस की तो हाल ही में टूटी है शादी

Bigg Boss 18 Contestants List: 'बिग बॉस 18' में कौन-कौन शामिल होगा ये जानने के लिए पूरा देश बेताब बैठा है। अब तक कई सेलेब्स के नाम शो के लिए सामने आए हैं। लेकिन अब वो लिस्ट रिवील हो गई है, जिसमें पूरे 16 नाम मौजूद है जिन्हें अप्रोच किया गया है।

Bigg Boss 18 Contestants List
Bigg Boss 18 Contestants List: 'बिग बॉस 18' के लिए कास्टिंग की जा रही है। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो को देखने के लिए हर बार की तरह इस बार भी फैंस से इंतजार नहीं हो रहा। कहा जा रहा है कि 5 अक्टूबर 'बिग बॉस 18' टीवी पर दस्तक देगा। शो के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं दर्शकों की भी बेताबी बढ़ रही है। हाल ही में खबर मिली थी कि अनिरुद्धाचार्य महाराज को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज को बिग बॉस हुआ ऑफर

उन्होंने खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए रिवील किया था कि उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने इस रिजेक्शन का कारण देते हुए बताया था कि वो इस तरह के शोज नहीं कर सकते, जहां ऐसे लोग रहते हों जो गालियां देते हों। उन्हें अपने आस-पास अपने जैसे सभ्य लोग चाहिए। अब वो तो शो का हिस्सा नहीं बन रहे, तो चलिए जानते हैं वो 16 कंटेस्टेंट्स कौन हैं जिनके नाम अब शो के लिए सामने आए हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट:

  • शीजान खान
  • दलजीत कौर
  • समीरा रेड्डी
  • दीपिका आर्या
  • सुनील कुमार
  • कशिश कपूर
  • दिग्विजय सिंह राठौड़
  • पूजा शर्मा
  • फैसल शेख
  • डॉली चायवाला
  • ईशा कोपिकर
  • सुरभी ज्योति
  • नुसरत जहां
  • करण पटेल
  • एलिस कौशिक
  • जियान सैफी
यह भी पढ़ें: जो काम बाहुबली..Kalki और KGF न कर पाए, वो Stree-2 ने कर द‍िखाया, महज 13 द‍िन में बना डाले ये 5 बड़े र‍िकॉर्ड

क्या दलजीत कौर लेंगी सलमान के शो में हिस्सा?

अब इस लिस्ट में सुनील कुमार का नाम तो कन्फर्म ही माना जा रहा है। सुनील हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' में सरकटा के किरदार में नजर आए हैं। ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है, ऐसे में उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है। सुनील ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है। वो पुलिस की नौकरी करते हैं ऐसे में वो छुट्टियां लेकर शो में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दलजीत कौर के भी शो में शामिल होने के चर्चे हैं और इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह से सुर्खियों में हैं। वो इससे पहले भी बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी हैं। अगर वो इस सीजन भी शो में शामिल हुईं तो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---