---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में कौन होंगे 17 कंटेस्टेंट्स? एक-एक का नाम रिवील

Bigg Boss 18 Contestants List: 'बिग बॉस 18' में दर्शकों को एंटरटेन करने कौन-कौन आ रहा है अब उसकी एक लिस्ट सामने आ गई है। 17 सेलिब्रिटीज के नाम रिवील हुए हैं, जिनमें टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया के सितारे भी मौजूद हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 9, 2024 17:28
Share :
Bigg Boss 18 Contestants List
Bigg Boss 18 Contestants List

Bigg Boss 18 Contestants List: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ का आगाज होने वाला है। अगले महीने तक ये शो टीवी पर दस्तक दे देगा। रिपोर्ट्स का दावा है कि ये रियलिटी शो अक्टूबर के पहले हफ्ते तक शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक शो के प्रीमियर की ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है। लेकिन सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है, फैंस तो ये जानकर ही एक्साइटेड हो गए हैं। इसी बीच अब शो में शामिल हो सकते उन सभी कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं, जिन्हें लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं।

पुराने नाम फिर लिस्ट में शामिल

बता दें, काफी समय से शो में शामिल होने वाले सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। कभी किसी का नाम सलमान के शो के लिए फाइनल बताया जाता है तो कभी किसी और का। अब ये अनुमान तो उस दिन तक लगते ही रहेंगे जब तक मेकर्स खुद एक-एक कंटेस्टेंट को दुनिया के सामने रिवील नहीं कर देते। वहीं, अब एक अपडेटेड लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में कई नए नाम हैं तो कई ऐसे नाम हैं जो खुद इस शो को करने के इंकार कर चुके हैं। अब ये लिस्ट देखकर लग रहा है कि ये सेलेब्स शायद जानकर शो में हिस्सा लेने की खबर से इंकार कर रहे थे ताकि ये सीक्रेट रिवील न हो जाए।

---विज्ञापन---

यहां है कंटेस्टेंट्स की नई लिस्ट:

  • शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
  • डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala)
  • एलिस कौशिक (Alice Kaushik)
  • दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
  • सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)
  • दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee)
  • शीजान खान (Sheezan Khan)
  • समीरा रेड्डी (Sameera Reddy)
  • दीपीका आर्य (Deepika Arya)
  • मैक्सटर्न (Maxxtern)
  • करण पटेल (Karan Patel)
  • हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal)
  • Thugesh
  • पूर्व झा (Purav Jha)
  • पूजा शर्मा (Pooja Sharma)
  • नुसरत जहान (Nusrat Jahan)
  • ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala और AP Dhillon के बाद ‘माफिया’ के निशाने पर आए Badshah? रैपर ने किया रिवील

शो की थीम भी रिवील

अब इस लिस्ट में से कितने नाम सही निकलते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तो फैंस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं कि कब ये शो ऑन एयर होगा। वहीं, हाल ही में शो की थीम को लेकर भी खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है ‘बिग बॉस 18’ की थीम ‘पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर’ पर आधारित होने वाली है। अब इस शो में कंटेस्टेंट्स के नाम पर ही मुहर लगनी बाकी है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 09, 2024 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें