TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Salman Khan के शो Bigg Boss 17 की प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, पक्षपात के साथ इस बार इश्क का होगा कड़ा इम्तिहान

Salman Khan Bigg Boss 17 New Promo: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का जल्द ही आगाज़ होने वाला है। सलमान खान ने अब खुद इस शो की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। जिसके साथ ही फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। एक के […]

Image Credit: Google
Salman Khan Bigg Boss 17 New Promo: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का जल्द ही आगाज़ होने वाला है। सलमान खान ने अब खुद इस शो की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। जिसके साथ ही फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। एक के बाद 3 नए प्रोमो जारी कर मेकर्स ने इस शो की लॉयल ऑडियंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस प्रोमो में शो कब से शुरू होगा ये बताते हुए बिग बॉस में इस बार क्या अलग और हटके होने वाला ये भी रिवील कर दिया गया। तो चलिए जानते हैं कब से आप 'बिग बॉस 17' को टीवी पर देख सकेंगे। साथ ही इस सीजन क्या खास होने वाला है ये भी बताते हैं। यह भी पढ़ें: क्या Kartik Aaryan के साथ हुआ कोई भयानक हादसा? क्रिप्टिक नोट लिख कहा ‘अभी भी इससे उबर रहा हूं…’ जाने क्या है मामला

कब से प्रीमियर होगा शो?

लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पहले वीडियो में सलमान खान ने कहा कि इस बार घर के कोने-कोने में लग्जुरियस माहौल होने वाला है। वहीं, बिग बॉस ने भी बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि इस बार घर में उनके कुछ फेवरेट मेहमान होंगे। साथ ही बिग बॉस इश्क के कड़े इम्तेहान लेंगे और मचाएंगे बवाल। बता दें, बिग बॉस 15 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार राज 10 बजे और शनिवार- रविवार रात 9 बजे दिखाया जायेगा।

इस बार शो में क्या है अलग?

अब इस प्रोमो से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी ही थी कि एक और प्रोमो सामने आ गया। जिसमें बिग बॉस सलमान को बताते हैं कि इस बार घर में कुछ सदस्य बिग बॉस के ही अवतार होंगे। हर पैतरे के लिए वो खुद ही उन्हें तैयार करेंगे। जिससे घर में पक्षपात होगा यानी बिग बॉस कुछ सदस्यों को गाइड करेंगे और उनका साइड लेंगे। इससे ये गेम और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है। वैसे भी अक्सर बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगता रहता है, ऐसे में इस बार शुरू से ही ऐलान कर दिया गया है कि वो एक तरफा गेम खेलने वाले हैं।

बेहद खतरनाक होंगे सदस्य

वहीं, तीसरे प्रोमो में साफ कर दिया गया है इस बार शो में धमाका होने वाले है। क्योंकि इस बार जो सदस्य आने वाले हैं वो काफी एक्सप्लोसिव होंगे जो आग से खेलते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि दिल, दिमाग और दम का ये गेम सबके लिए सेम नहीं होगा। ये नए प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस शो के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फैंस इस बार गेम में आए बदलाव को लेकर उत्साहित हो रहे हैं। सभी को अब 15 अक्टूबर का इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---