Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पिता के निधन के बाद भी ड्यूटी करते दिखे शेरा, Salman Khan ने दिलासा देते हुए लगाया गले

Salman Khan Shera Video: सलमान खान और शेरा का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। शेरा के पिता के निधन के बाद भाईजान ने अपने बॉडीगार्ड को भावुक होकर हग किया। साथ ही सलमान ने शेरा के परिवार को भी सांत्वना दी है।

सलमान खान और शेरा का गले मिलते हुए वीडियो आया सामने। (Photo Credit- Instagram)

Salman Khan Shera Video: सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल का सामना कर रहे हैं। शेरा ने हाल ही में अपने पिता को खोया है और शेरा के लिए उनके पिता भगवान से कम नहीं थे। ऐसे में शेरा पिता के निधन से टूट चुके हैं। 7 अगस्त की शाम को शेरा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है और उसी रात वो अपना फर्ज अदा करते हुए नजर आए हैं। जब शेरा के पिता का अंतिम संस्कार चल रहा था, तो सब यही जानना चाहते थे कि सलमान खान आएंगे या नहीं?

पिता के निधन के बाद शेरा के घर पहुंचे सलमान खान

सलमान खान की कमी हर किसी को खल रही थी। दरअसल, सलमान खान और शेरा का बॉन्ड बेहद स्पेशल है। शेरा हर मुश्किल वक्त में सलमान का साया बनकर रहे हैं। शेरा ये तक कह चुके हैं कि अगर सलमान खान पर गोली चली, तो पहली गोली वो खाएंगे। शेरा के होते हुए कोई सलमान खान का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। वहीं, अब जब शेरा का बुरा वक्त आया है, तो सलमान खान भी पीछे नहीं हटे। शेरा के पिता के अंतिम संस्कार के बाद रात को सलमान खान अपने बॉडीगार्ड के घर पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

शेरा ने निभाया फर्ज तो सलमान ने लगा लिया गले

सलमान खान को शेरा के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान भाईजान टाइट सिक्योरिटी के साथ नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कार में बैठे हैं और शेरा और बाकी बॉडीगार्ड बाहर देखते हैं कि सब ठीक है या नहीं। इसके बाद शेरा खुद सलमान खान के लिए दरवाजा खोलते हैं और फिर सलमान बड़े ही प्यार से शेरा को दिलासा देते हुए, उन्हें गले लगा लेते हैं। इस दौरान शेरा बेहद मायूस नजर आ रहे थे। हालांकि, उन्होंने तब भी अपनी ड्यूटी निभाई और वो सलमान खान को सुरक्षित अपने घर लेकर गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पिता की अर्थी को कंधे पर ले जाते दिखे शेरा, Salman Khan के बॉडीगार्ड के चेहरे पर छलका दर्द

शेरा और सलमान खान का वीडियो वायरल

सलमान खान शेरा के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी काफी मानते हैं। ऐसे में इस दुख की घड़ी में वो शेरा और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। अब ये वीडियो देखकर फैंस भी शेरा और भाईजान के याराने पर जान छिड़क रहे हैं। दोनों हर वक्त जिस तरह से साथ निभा रहे हैं, उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि दोनों के बीच सिर्फ एक स्टार और बडीगार्ड का रिश्ता है। दोनों अब एक परिवार बन चुके हैं और ये वक्त-वक्त पर देखने को मिलता है।


Topics:

---विज्ञापन---