---विज्ञापन---

आठ साल बाद दिवाली पर होगी ‘टाइगर’ की दहाड़, Salman की तीन फिल्मों ने मचाया था धमाल

Salman Khan Film Diwali Release: एडवांस बुकिंग में टाइगर 3 पठान को भी टक्कर दे सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक सलमान खान की दिवाली पर कितनी फिल्में रिलीज हुई हैं और उनका कलेक्शन कैसा रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 6, 2023 17:20
Share :
Salman Khan
image credit: social media

Salman Khan Film Diwali Release: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। काफी लंबे समय के बाद सलमान की कोई फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फैंस और मेकर्स दोनों को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म जबर्दस्त हिट होगी। 12 नवंबर को रिलीज होने वाली टाइगर 3 बंपर धमाका करने वाली है। इस फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में गदर 2 को मात दे दी है। उम्मीद तो यह भी जताई जा रही है कि एडवांस बुकिंग में यह फिल्म पठान को भी टक्कर देगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक सलमान खान की दिवाली पर कितनी फिल्में रिलीज हुई हैं और उनका कलेक्शन कैसा रहा है।

अंदाज अपना अपना (1994)

सलमान खान की यह कॉमेडी फिल्म थी जो कि 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में करिश्मा और रवीना टंडन भी दिखी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को 2.9 करोड़ रुपये में बनाया था।

हम साथ-साथ (1997)

सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं 1997 में आई थी। फिल्म में मनीष बह्ल, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा जैसे सितारे नजर आए थे। बड़जात्या ने इस फिल्म को 19 करोड़ रुपये में बनाया था। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे।

जान-ए-मन (2006)

‘जान-ए-मन’ 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा नजर आए थे। 40 करोड़ में बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी।

मैं और मिसेज खन्ना (2009)

सलमान खान की यह फिल्म 2009 में आई थी। इस फिल्म में करीना कपूर नजर आई थीं। दिवाली पर आई यह फिल्म फ्लॉ़प साबित हुई थी।

प्रेम रतन धन पायो (2015)

सलमान की फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। वह फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 194 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 06, 2023 05:20 PM
संबंधित खबरें