बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया है। फिल्म पूरी तरह से लड़खड़ा गई है और जब से रिलीज हुई है तभी से ही इसे लेकर काफी नेगेटिव रिएक्शन्स आ रहे हैं। आखिर कितनी कमाई की है फिल्म ने चौथे दिन, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म ने कमाए महज 9.75 करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में चौथे दिन महज 9.75 करोड़ की कमाई की है। यानी फिल्म 10 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई जो कि एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिल्म ने अब 9.75 करोड़ मिलाकर कुल 84.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
आपको बता दें फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 29 करोड़ तक पहुंच गई। ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई अब यहां से टेक ऑफ लेगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। फिल्म की कमाई तीसरे दिन घटकर 19.5 करोड़ हो गई और चौथे दिन तो 10 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई।
तीन दिनों में घट गए ‘सिकंदर’ के शोज
‘सिकंदर’ को रिलीज के पहले दिन लगभग 8000 शोज मिले थे, लेकिन दूसरे दिन ये संख्या घटकर 7820 हो गई। तीसरे दिन ये और कम होकर 7333 तक पहुंची, जबकि चौथे दिन यह गिरावट जारी रही और शोज़ घटकर 6942 रह गए। खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में शोज की संख्या में तेजी से कमी दर्ज की गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ‘सिकंदर’ के पहले दिन 1381 शोज थे, जो चौथे दिन घटकर 1175 रह गए। मुंबई में भी यही ट्रेंड देखने को मिला, जहां शुरुआत में 1894 शोज थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 1643 हो गई है। दूसरे शहरों में भी शोज की संख्या में गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण शुरुआती दिनों में ही दर्शकों की कम उपस्थिति मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: नए अवतार में नजर आईं मोनालिसा, पिंक टीशर्ट-जींस के साथ लगाया काला चश्मा