---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar BO Collection Day 4: चौथे दिन ‘सिकंदर’ का निकला दम, सिंगल फिगर में पहुंची कमाई

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 2, 2025 22:33
sikandar box office collection day 7 salman khan rashmika mandanna film not cross 100 crore yet
Sikandar Box Office Collection File Photo

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया है। फिल्म पूरी तरह से लड़खड़ा गई है और जब से रिलीज हुई है तभी से ही इसे लेकर काफी नेगेटिव रिएक्शन्स आ रहे हैं। आखिर कितनी कमाई की है फिल्म ने चौथे दिन, चलिए आपको बताते हैं।

फिल्म ने कमाए महज 9.75 करोड़ 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में चौथे दिन महज 9.75 करोड़ की कमाई की है। यानी फिल्म 10 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई जो कि एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिल्म ने अब 9.75 करोड़ मिलाकर कुल 84.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 29 करोड़ तक पहुंच गई। ऐसी उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई अब यहां से टेक ऑफ लेगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। फिल्म की कमाई तीसरे दिन घटकर 19.5 करोड़ हो गई और चौथे दिन तो 10 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई।

---विज्ञापन---

तीन दिनों में घट गए ‘सिकंदर’ के शोज

‘सिकंदर’ को रिलीज के पहले दिन लगभग 8000 शोज मिले थे, लेकिन दूसरे दिन ये संख्या घटकर 7820 हो गई। तीसरे दिन ये और कम होकर 7333 तक पहुंची, जबकि चौथे दिन यह गिरावट जारी रही और शोज़ घटकर 6942 रह गए। खासकर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में शोज की संख्या में तेजी से कमी दर्ज की गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ‘सिकंदर’ के पहले दिन 1381 शोज थे, जो चौथे दिन घटकर 1175 रह गए। मुंबई में भी यही ट्रेंड देखने को मिला, जहां शुरुआत में 1894 शोज थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 1643 हो गई है। दूसरे शहरों में भी शोज की संख्या में गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण शुरुआती दिनों में ही दर्शकों की कम उपस्थिति मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: नए अवतार में नजर आईं मोनालिसा, पिंक टीशर्ट-जींस के साथ लगाया काला चश्मा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 02, 2025 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें