Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Salman Khan की मां का मेकओवर, 83 की उम्र में छा गईं Salma

Salman Khan Mother Salma Look: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान की मां सलमा इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं. सलमा का लुक इस वक्त चर्चा में है.

Salman Khan mother. image credit- instagram

Salman Khan Mother Salma Look: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान की मां सलमा इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं. सलमा का लुक इस वक्त चर्चा में है. हाल ही में सलमान खान ने अपने क्लोथिंग ब्रांड का नया कलेक्शन लॉन्च किया है. इस नए कलेक्शन में छोटे से लेकर बड़े लोगों के कलेक्शन हैं.

दरअसल, सलमान खान के क्लोथिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के पेज पर इस नए कलेक्शन की फोटोज शेयर की गई हैं. इस दौरान पूरी खान फैमिली ने नए कलेक्शन का प्रमोशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान सलमा के लुक ने खींचा. जैसे ही इंटरनेट पर ये फोटोज सामने आई, तो छा गई और हर कोई सलमा के लुक की तारीफ करने लगा. कमेंट्स में सभी सलमा के लुक की सरहाना कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---