---विज्ञापन---

Salman Khan और Katrina Kaif की Tiger 3 का धांसू टीजर हुआ रिलीज, एक्टर बोलें ‘जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं’

Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Teaser Release: जिस पल का सभी को इंतजार था वो आज आ ही गया। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का धमाकेदार टीजर अब रिलीज हो चुका है। कुछ देर पहले खुद एक्टर ने अपने फैंस को ये […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 27, 2023 12:37
Share :
Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Teaser Release
Image Credit: Instagram

Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Teaser Release: जिस पल का सभी को इंतजार था वो आज आ ही गया। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का धमाकेदार टीजर अब रिलीज हो चुका है। कुछ देर पहले खुद एक्टर ने अपने फैंस को ये खास तोहफा दिया है। ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ी की 3 किश्त का टीजर अब सामने आ चुका है। 11 बजते ही सलमान ने अपना वादा निभाया और फैंस को टाइगर का खास मैसेज दे दिया। सबसे खास बनात तो ये है कि न सिर्फ हिन्दी बल्कि तमिल और तेलगु भाषा में भी ‘टाइगर 3’ का टीजर जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan से डरे Tiger Shroff? Ganapath का टीजर पोस्टपोन होने का Tiger 3 से क्या है कनेक्शन

टीजर देख खुश हो जाएगा दिल

फैंस इसके बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है। बात अगर टीजर की करें तो इसे देखकर साफ हो गया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। दरअसल, सलामन खान की परफॉरमेंस इस टीजर में इतनी बढ़िया है कि फैंस खुशी से फुले नहीं समा रहे। YRF के स्पाय यूनिवर्स में सलमान खान और कैटरीना कैफ के कमबैक ने बाकी सभी फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है।

ये है फिल्म की कहानी

इस बार फिल्म में फैंस को देखने को मिलेगा कि कैसे 20 सालों तक इंडिया की हिफाजत करने के बाद टाइगर अपने लिए आपसे अपना करैक्टर सरीफिकेट मांगता है। दरअसल, अब टीजर में फिल्म की स्टोरी को लेकर बड़ा हिंट दे दिया गया है। इस बार टाइगर पर गद्दार का टैग लगा है, जिसके बाद वो खुद को देशभक्त साबित करने के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ेगा। इस वीडियो में सलमान ने एक जबरदस्त डायलॉग भी मारा है। उन्होंने कहा- ‘मेरे बेटे को मैं नहीं बल्कि इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था, गद्दार या देशभक्त? जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में हाजिर… नहीं तो जय हिन्द।’

आते ही छाया Tiger 3 का टीजर

अब एक्टर की इस धांसू परफॉर्मेंस पर फैंस फिदा हो गए हैं। फिल्म में काफी गजब के एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलने वाले हैं। कैटरीना और सलमान की परफॉरमेंस इस बार भी ऑडियंस को इम्प्रेस कर ही देगी। ऐसे में इस टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ये वीडियो आते ही वायरल हो गया है। अब सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। बता दें, ये फिल्म इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Tiger 3 को 3 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Sep 27, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें