---विज्ञापन---

14 साल बाद खत्म हुई Salman Khan-Arijit Singh की दुश्मनी, Tiger 3 के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ को दी आवाज

Salman Khan Tiger 3 Song: सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का नया गाना 'लेके प्रभु का नाम' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं, लेकिन खास बात ये है कि इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी आवाज दी है और ऐसा 14 साल बाद होने जा रहा है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 19, 2023 15:24
Share :
Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Song
Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Song

Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Song: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर जारी किया है, जिसमें जोया यानी कैट के साथ ‘टाइगर’ यानी सलमान पोज देते नजर आ रहे हैं। इस गाने का नाम ‘लेके प्रभु का नाम’ (Leke Prabhu Ka Naam) है, जिसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है।

हालांकि, इस गाने की खास बात इसकी डेट रिलीज नहीं, बल्कि सिंगर है। जी हां… सलमान और कैट के इस गाने को 14 साल बाद सिंगर अरिजीत सिंह (Arjit Singh) ने अपनी आवाज दी है। दोनों की बीच पिछले 14 सालों से दरार देखने को मिल रही थी, जो अब खत्म होती नदर आ रही है। पिछले दिनों सिंगर को एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकलते हुए भी देखा गया था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच मनमुटाव खत्म हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sunny Deol के साथ इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं पत्नी Pooja Deol, ब्रिटिश शाही परिवार से रहा खास कनेक्शन

14 साल बाद Salman के साथ काम करेंगे Arijit Singh

हाल में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपकमिंग गाने की डिटेल्स भी साझा की है। सलमान ने लिखा कि ‘पहले गाने की पहली झलक ‘लेके प्रभु का नाम!’। ओह हां.. ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। टाइगर 3 इस दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है’। इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा फैंस इस बात से खुश हैं कि लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सलमान और सिंगर अरिजीत साथ काम करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं कैटरीना के लिए भी अरिजीत सिंह पहली बार गाना गाने जा रहे हैं।

14 साल पहले क्या हुआ था Salman और Arijit के बीच 

दरअसल, साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान खान इवेंट को होस्ट कर रहे थे तब अवॉर्ड देने के लिए अरिजीत सिंह को बुलाया गया था। इसी दौरान सलमान ने अरिजीत से कहा था कि ‘तू है विनर’, जिसके बाद सिंगर उनके सामने आए तो लेकिन उन्होंने भी हल्के मूड में टोंट मारते हुए जवाब दिया और कहा कि ‘आप लोगों ने सुला दिया’। ये घटना के बाद सलमान ने अरिजीत को अपनी कई फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’, ‘किक’ और ‘सुल्तान’ से बाहर निकाल दिया था, जिनके गाने वो गाने वाले थे। (Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3 Song)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 19, 2023 02:15 PM
संबंधित खबरें