TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

प्यार, ब्रेकअप और नफरत के बाद Salman और Aishwarya के रिश्ते में आया नया मोड़, गले लगते दिखा एक्स कपल!

Salman Khan Hugs Aishwarya Rai Bachchan: सलमान खान की एक लड़की को गले लगाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके देखकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि सलमान ने ऐश्वर्या को हग किया है। इस तस्वीर की क्या सच्चाई है ये जानना बेहद ज़रूरी है।

Image Credit: Google
Salman Khan Hugs Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड गलियारों से अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़ने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। बॉलीवुड के पॉपुलर एक्स कपल सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के रिश्ते में एक नया मोड़ आया है। इनकी लव स्टोरी से तो सभी वाकिफ हैं। साथ ही इनके ब्रेकअप की कहानी भी पूरी दुनिया जानती है। कैसे अलग होने के बाद आज तक सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को सालों से इग्नोर करते आ रहे हैं। लेकिन अब लगता है इनका ये नफरत भरा रिश्ता भी खत्म हो गया है। यह भी पढ़ें: Ramesh Taurani की दिवाली पार्टी में सितारों का मेला, Katrina Kaif और Salman Khan ने लूटी महफिल

सलमान और ऐश्वर्या ने किया हग?

दरअसल, अब इनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। एक बार फिर लोग ऐश्वर्या और सलमान खान का नाम साथ में लेते हुए नज़र आ रहे हैं। क्योंकि अब सालों बाद इनकी साथ में एक तस्वीर सामने आई है। ये फोटो कोई साधारण पोज़ देते हुए नहीं है बल्कि इस फोटो में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक दूसरे को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। सुनकर भले ही आपको झटका लगा होगा लेकिन अब ये तस्वीर यही दावा कर रही है। आप खुद ही ये वायरल फोटो देख लीजिए। [caption id="attachment_430046" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

क्या है मामला?

ये तस्वीर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra Diwali Party) की दिवाली पार्टी की बताई जा रही है। सामने आई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान किसी लड़की को हग करते दिख रहे हैं। हालांकि, दोनों का ही इस दौरान चेहरा नज़र नहीं आ रहा। ऐसे में फैंस का दावा है कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन ही हैं। इस कयास की वजह ये है कि तस्वीर में दिखाई दे रही जिस लड़की को सलमान ने अपने गले से लगाया है उसके कपड़े बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे ऐश्वर्या ने पहने थे। इसी वजह से फैंस को ये लगने लगा कि शायद अब इन दोनों एक्स लव बर्ड्स का पैचअप हो गया है। [caption id="attachment_430058" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

ऐश नहीं तो कौन है ये लड़की?

हालांकि, मामला तो कुछ और ही है। ये तो बस एक गलतफहमी है जो सेम तरह के कपड़ों की वजह से पैदा हुई है। अब ये भी जान लेते हैं कि असल में सलमान ने किसे हग किया है। ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि सना पंचोली (Sana Pancholi) हैं। अगर आपने उन्हें नहीं पहचाना तो जानकारी के लिए बता दें, सना मशहूर एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की बहन और आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की बेटी हैं। ये तो सभी जानते हैं सलमान के पंचोली फैमिली से काफी अच्छे रिलेशन हैं। कई बार सलमान ने सूरज को सपोर्ट किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.