TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Salman Khan के घर की तस्वीरें हुईं वायरल, सिर्फ 16 करोड़ के वन बेडरुम फ्लैट में रहते हैं ‘टाइगर’

Salman Khan: बी-टाउन के सितारों के घर बेहद आलीशान है, लेकिन सलमान खान सिर्फ 16 करोड़ के फ्लैट में रहना पसंद करते हैं।

Salman Khan, इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
Salman Khan: अपनी एक फिल्म से करोड़ों की कमाई करने वाले सलमान खान कभी-कभार तो फिल्म की आधी हिस्सेदारी ही मांग लेते हैं। सलमान खान के पास करीब 2850 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन फिर भी 'टाइगर' एक बेडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं। जी हां, चौंकिए नहीं आपने बिल्कुल सही पढ़ा ये थोड़ा हैरान करने वाला जरुर है, लेकिन सच यही है कि सलमान खान सिर्फ 16 करोड़ के घर में रहते हैं। इसके पीछे 'भाईजान' खास वजह भी बताते हैं। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- Sonali Bendre पर अंडरवर्ल्ड ने लगा दी थी पाबंदी, कई फिल्मों से निकाला गया

इस घर से जुड़ी हैं अनगिनत यादें 

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के पास 2850 करोड़ की नेटवर्थ है। इसके बावदूज सलमान सिर्फ 16 करोड़ के घर में रहते हैं। इसके पीछे की वजह सलमान बताते हैं कि इस घर से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सलमान ने बताया था कि बचपन से वो इसी घर में रहे हैं और इससे घर से उनकी अनगिनत यादें जुड़ी हुई है। इस घर में उनका बचपन भी बीता है, इसलिए वो इस घर में रहते हैं।

सलमान का पसंदीदा घर है ये फ्लैट

बीते 50 साल से सलमान इसी घर में रहते हैं और इससे उन्हें बेहद लगाव है। इसलिए वो इसे खाली ही नहीं करना चाहते। ऐसा नहीं है कि वो अपने लिए दूसरा घर नहीं खरीद सकते बल्कि सलमान जब चाहे अपने लिए एक आलीशान घर ले सकते हैं, लेकिन अपने घर से बेहद लगाव की वजह से वो कभी किसी दूसरे घर के बारे में नहीं सोचते और इसी में रहना पसंद करते हैं।

बेहद सिंपल है सलमान के घर की चीजें

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान की फोटोज वायरल हुई, जिसमें उनका वजन भी बढ़ा हुआ दिखा रहा है। इन तस्वीरों में सलमान खान के घर के इनसाइड लुक्स भी दिख रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सलमान के घर में सिंपल से सोफा है, सिंपल सा डाइनिंग टेबल है, कोई बेशकीमती झूमर नहीं है। कुल मिलाकर इतना है कि सलमान बेहद सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं।

करोड़ों के घर में रहते हैं बी-टाउन सेलेब्स

बता दें कि जब से सोशल मीडिया पर ये फोटोज वायरल हो रही हैं, तो लोग टाइगर के घर के बारे में बाते कर रहे हैं। हालांकि अगर दूसरे सितारों के घर की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान 200 करोड़ के मन्नत में रहते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी 120 करोड़ के जलसा में रहते हैं। शिल्पा शेट्टी भी 100 करोड़ के बंगले में रहती हैं, लेकिन सलमान खान सिर्फ 16 करोड़ के फ्लैट में रहना पसंद करते हैं। अपने जन्मदिन और ईद के खास मौके पर सलमान खान यही से अपने फैंस को अपनी झलक दिखाते हैं। अपने घर में ही सलमान ने जिम भी बना रखा है और घर में ज्यादातर चीजें बहुत सिंपल है। हालांकि सलमान के पास इसके अलावा कई और प्रोपर्टीज भी हैं, लेकिन फिर भी सलमान इसी फ्लैट में रहते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.