अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच आज सुबह खबर आई कि भाईजान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान को फिर से मिली धमकी की वजह से फैंस टेंशन में आ गए हैं। हालांकि, डरने की बात नहीं है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि बीते साल यानी 2024 में भी सलमान खान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। क्या 14 अप्रैल सलमान खान के लिए मनहूस है? आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
ग्लैक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग
दरअसल, बीते साल यानी 2024 में 14 अप्रैल के दिन ही अल-सुबह सलमान खान के घर यानी ग्लैक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना का मामला सामने आया था। जी हां, साल 2024 शुरू हुआ ही था और दिन था 14 अप्रैल का.. अचानक खबर आई कि सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई है और इसकी जिम्मेदारी किसी और ने नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने है। इस घटना ने फैंस की भी टेंशन बढ़ा दी थी।
अब मिली जान से मारने की धमकी
हालांकि, पुलिस ने तेजी से मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की थी और कई आरोपियों को अरेस्ट किया था। वहीं, अब आज यानी 14 अप्रैल को फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार ये धमकी परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर आई है, जिसमें कहा गया कि सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा कि सलमान की कार को बम से उड़ा देंगे।
क्या मनहूस है 14 अप्रैल का दिन?
2024 में भी 14 अप्रैल के दिन ही सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी और 2025 में भी 14 अप्रैल को उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। क्या ये सिर्फ संयोग है या फिर 14 अप्रैल का दिन सच में भाईजान के लिए मनहूस है? खैर, इसका जवाब दे पाना मुश्किल है। हालांकि, ये भी सच है कि सलमान की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी और उनके घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी भाईजान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी।
यह भी पढ़ें- ‘कभी घर में घुसकर, तो कभी सलीम खान…’, Salman Khan को कब-कब मिली जान से मारने की धमकी?