Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Salman Khan ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए दिखाई दरियादिली, मदद के लिए उठाए बड़े कदम

Salman Khan Punjab Floods: सलमान खान ने पंजाब में आई बाढ़ के बाद लोगों की मदद करने का फैसला किया है। भाईजान अब नाव, कंबल और काफी कुछ डोनेट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ने पंजाब के लोगों की कैसे की मदद? (Photo Credit- Instagram)

Salman Khan Punjab Floods: इस वक्त भारत का क्या हाल है, इससे हर कोई वाकिफ है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं। स्कूल, घर, हॉस्पिटल सब कुछ तबाह हो चुके हैं। लोगों के पास न रहने के लिए छत है और न ही खाने के लिए दाना। ऐसे में सेलिब्रिटीज भी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पंजाब की हालत देखते हुए अब सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए। भाईजान ने वीकेंड का वार एपिसोड में 'बिग बॉस 19' के सभी कंटेस्टेंट्स को पंजाब की हालत के बारे में बताते हुए चिंता जाहिर की थी।

पंजाब की मदद के लिए सलमान ने बढ़ाया हाथ

अब सलमान खान ने पंजाब के लोगों की मदद के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है कि भाईजान बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए सामने आए हैं। सलमान खान और उनका NGO Being Human पंजाब की मदद करेगा। अब कहा जा रहा है कि सलमान खान ने रेस्क्यू के लिए 2 नाव भेजी हैं। इस नाव से लोगों की काफी मदद होगी। इतना ही नहीं जल्द ही सलमान खान पंजाब को लोगों के लिए ब्लैंकेट भी भेजेंगे। वो अपनी तरफ से हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

नाव, कंबल किए दान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान पंजाब के कुछ गांव को गोद लेने वाले हैं। पंजाब के ट्यूरिज्म एडवाइजर दीपक बाली खुद इस बात की जानकारी दे चुके हैं। आपको बता दें, एक्टर सोनू सूद भी पंजाब की मदद के लिए आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में साथ नजर आ रहे हैं। सिंगर्स हो या एक्टर्स कोई खाना पहुंचा रहा है तो कोई लोगों को मेडिकल फैसिलिटीज दिलवा रहा है। कुछ सिंगर्स और एक्टर्स ने तो पंजाब के कुछ गांव को गोद भी ले लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Shehbaz Badesha की एंट्री से बढ़ी इनसिक्योरिटी? इतिहास में पहली बार दिखे बड़े 2 बदलाव

सलमान खान की दरियादिली के हुए चर्चे

अब इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। अब उनकी किसी को जरूरत हो और वो मदद के लिए आगे ना आएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सलमान खान तो इसलिए मशहूर हैं क्योंकि वो अक्सर ऐसी ही दरियादिली दिखाते रहते हैं। सलमान खान की इस अच्छाई ने एक बार फिर फैंस के दिल जीत लिए हैं। हर तरफ अब उनकी वाहवाही हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---