Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Salman Khan हर साल मनाते हैं गणेश चतुर्थी, Ganpati के सामने नतमस्तक होता है खान परिवार

Salman Khan, Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर इस साल भी गणपति विराजमान हुए हैं। पूरे खान परिवार ने साथ मिलकर बप्पा का वेलकम किया। खान फैमिली हर साल इस त्योहार को मनाती है।

Salman Khan के घर आते हैं बप्पा। image credit- Instagram

Salman Khan, Ganesh Chaturthi 2025: हर साल पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाता है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की पॉपुलर फैमिली में से एक खान परिवार भी इस त्योहार को हर साल बेहद चाव से सेलिब्रेट करता है। सालों से सलमान खान के घर बप्पा विराजमान होते हैं और पूरा खान परिवार एक साथ बप्पा का वेलकम करता है। साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन भी करते हैं।

बेहद धूमधाम से होता है गणपति का स्वागत

इस दौरान खान परिवार में जो धूम और खुशी देखी जाती है, उसका हर किसी को इंतजार रहता है। इस साल भी खान परिवार ने बेहद शानदार तरीके से बप्पा का वेलकम किया और उनकी पूजा की। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे पूरा खान परिवार एक साथ मिलकर गणपति की पूजा कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Salman Khan की फिल्म से किया था डेब्यू, हिंदी सिनेमा की वो हसीना जो रहीं फिल्मी दुनिया की टॉपर

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---