ड्रिंक कंपनी ने की धोखाधड़ी
धोखाधड़ी का मामला मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जहां सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी के मालिक रोशन गैरी ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के मुताबिक, ये धोखाधड़ी एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन को लेकर हुई थी, जिसके लिए 25 कलाकारों की जरूरत थी।
रोशन गैरी ने मामले की शिकायत
शिकायतकर्ता रोशन गैरी ने बताया कि जुलाई 2024 में एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके बताया कि वो एनर्जी ड्रिंक के लिए 25 कलाकारों का विज्ञापन करना चाहता है। आरोपी ने 10 लाख रुपये एडवांस देने का वादा किया, लेकिन ये राशि कभी भी उनके खाते में जमा नहीं हुई। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दादर में एक पार्टी में बुलाया, जहां लगभग 100 कलाकारों ने शिरकत की। यहां पर 25 कलाकारों का चयन किया गया, जिनका कुल भुगतान 1.32 करोड़ रुपये तय किया गया था।
---विज्ञापन---
कैसे शिकार हुए कई सेलेब्स
हालांकि, जब कलाकारों ने विज्ञापन का शूट किया और सोशल मीडिया पर प्रमोट किया, तो इसके बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला। आरोपी ने उन्हें भुगतान के लिए कुछ चेक भेजे, लेकिन वो सारे चेक बाउंस हो गए। इसके बावजूद, रोशन गैरी ने विश्वास किया और शूटिंग जारी रखी, ये सोचकर कि जल्दी ही भुगतान हो जाएगा।
---विज्ञापन---
अगली बार आरोपी ने रोशन को और दो चेक भेजे, जिनमें 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये का भुगतान बताया गया था। लेकिन वो राशि भी बाउंस हो गई। इसके बाद जब रोशन ने मामले का पीछा किया, तो उन्हें बताया गया कि दुबई से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, लेकिन फिर भी उनका खाता खाली रहा।
सलमान के जीजा आयुष भी शामिल
इस धोखाधड़ी के शिकार हुए कलाकारों में अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, आद्रिजा रॉय, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली जैसे नामी सितारे शामिल हैं। इन सभी ने इस विज्ञापन के लिए काम किया, लेकिन उन्हें उनकी मेहनत का उचित भुगतान नहीं किया गया।
रोशन गैरी की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल के रूप में की गई है। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ‘द डिप्लौमैट’ का दूसरे दिन कैसा हाल? कमाई में 12.5% का उछाल