---विज्ञापन---

#HappyBirthdaySalmanKhan एक्स हैंडल पर ट्रेंड, बर्थडे से पहले ही वायरल हुए सलमान की सेना के ट्वीट

HappyBirthdaySalmanKhan: सलमान खान के बर्थडे से पहले ही उनके फैंस जन्मदिन की बधाइयां देना शुरू कर चुके हैं। सलमान के फैंस ने उनकी कई पुरानी क्लिप को शेयर किया है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 27, 2023 00:02
Share :
#HappyBirthdaySalmanKhan एक्स हैंडल पर ट्रेंड, बर्थडे से पहले ही वायरल हुए सलमान की सेना के ट्वीट

HappyBirthdaySalmanKhan top trends on x: बॉलीवुड के भाईजान और सबके चहेते यानी सलमान खान का 27 दिसंबर को बर्थडे है। सलमान खान का क्रेज और उनकी फैन फॉलोइंग इस बात से ही पता लगाई जा सकती है कि उनके बर्थडे से एक दिन पहले ही एक्स पर #HappyBirthdaySalmanKhan नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था। फैंस ताबड़तोड़ ट्वीट कर उन्हें एक दिन पहले ही एडवांस में ही जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। एक्स पर सलमान की सेना का बर्थडे विश करने का तरीका सबसे अनोखा नजर आ रहा है।

मूवी अच्छी कमाई करती है तो खुशी मिलती है

सलमान खान के फैंस ने उनके कई पुराने वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वे लोगों को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं। सेलिब्रिटी उनकी तारीफ कर रहे हैं। भाईजान के फैंस ने सलमान की कई पुरानी क्लिप को शेयर किया। उसमें से एक में वह कहते हैं कि जब कोई फिल्म मेरी मूवी से ज्यादा कमाई करती है तो मुझे खुशी होती है। मैं अपना लेवल बढ़ाने के लिए किसी का लेवल कम नहीं करना चाहता था क्योंकि मैं चाहता हूं कि उनका लेवल बढ़े और मैं उनसे कंप्टीशन करूं।

---विज्ञापन---

हिमेश रेशमिया ने की तारीफ

एक वीडियो सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया का भी सामने आया। इसमें वह कहते हैं कि अपना पहला प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीतने पर भगवान और दो लोगों का अपना पिता और सलमान खान का शुक्रिया करना चाहता हूं।

सलमान खान के फैंस ने पुरानी क्लिप शेयर की, जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की फिल्म के सभी स्टार कास्ट सलमान की एंट्री पर उनके सम्मान में स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। इतना ही नहीं सिनेमा के सुपर स्टार प्रभास के फैंस ने भी सलमान को जन्मदिन की एडवांस में शुभकामनाएं दी हैं।

देखिए वीडियो- सलमान खान फैन एंथम सॉन्ग

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

khursheed

First published on: Dec 26, 2023 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें