---विज्ञापन---

Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट्स लगा चुके हैं कोर्ट के चक्कर, कई विवादों में आ चुका है नाम

Bigg Boss Contestants Controversies: 'बिग बॉस' में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स आए हैं, जिनका नाम कई बड़े विवादों से जुड़ चुका है और जिनको कोर्ट के चक्कर तक काटने पड़े।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 14, 2023 15:16
Share :
Bigg Boss Contestants Controversies
Bigg Boss Contestants Controversies

Bigg Boss Contestants Controversies: सलमान खान (Salman Khan) की इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के साथ-साथ अपने मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने के साथ-साथ उनकी इस रियलिटी शो के टेलीकास्ट होने का भी बेसब्री से वेट कर रहे हैं। जहां उनकी फिल्म इसी साल दीवाली की खास मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वहीं, उनका शो ‘बिग बॉस 17’ भी 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाली है।

इस बार शो का थीम ‘कपल’ बेस पर रखा गया है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने कपल्स नजर आने वाले हैं, लेकिन हम आज आपको ‘बिग बॉस’ के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शो के साथ-साथ बहारी दुनिया में भी कई तरह विवादों में रहें हैं। साथ ही उन्हें कोर्ट के चक्कर तक काटने पड़े। इस लिस्ट में कई बड़ी जानी-मानी हस्तियों के नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘खेलेंगे हम शान से…’, Ind VS Pak Match से पहले Bollywood Celebs ने की जीत की दुआएं

Sreesanth

सबसे पहले नाम ‘बिग बॉस 12’ (Bigg Boss 12) के कंटेस्टेंट और भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) का नाम आता है। श्रीसंत का नाम कई विवादों से जुड़ा है, जिनमें सबसे पहले क्रिकेटर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसको लेकर उनको गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान भी श्रीसंत का नाम विवादों में आया जब उनको क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया था।

---विज्ञापन---

Rahul Mahajan

इस लिस्ट में दूसरा नाम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) का आता है, जो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नजर आए थे। इस शो के बाद राहुल महाजन टीवी के स्वयंवर रियलिटी शो में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक्स-वाइफ डिंपी से शादी की थी, जिसके साथ उन पर मार-पीट का आरोप लगया था। इसके अलावा उनके ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था।

Swami Om

‘बिग बॉस 10’ (Bigg Boss 10) में नजर आएं स्वामी ओम (Swami Om) को कौन नहीं जानता। शो के दौरान उनका नाम कई तरह के विवादों में आया था। इसके अलावा स्वामी पर अपने ही भाई की दुकान में चोरी का आरोप लगा था। इसके अलावा स्वामी को धोखाधड़ी केस में कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े थे। साल 2021 में स्मावी का निधन हो गया था।

Siddharth Shukla

इसके अलावा साल 2021 में दुनिया को अलविदा कह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का नाम भी विवादों में रह चुका है। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर भी रैश ड्राइविंग के केस को लेकर जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, आज भी फैंस एक्टर खूब याद और प्यार करते हैं।

Bunty Chor AKA Devendra Singh

‘बिग बॉस 4’ (Bigg Boss 14) में नजर आ चुके कंटेस्टेंट बंटी चोर उर्फ देवेन्द्र सिंह (Bunty Chor AKA Devendra Singh) पर भी कई आरोप लगे हैं। बंटी चोर पर कई दफा चोरी के आरोप लग चुके हैं और साथ ही उसको कई बार गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 14, 2023 03:16 PM
संबंधित खबरें