TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Aahana Kumra से लेकर Saloni Chopra तक… अनगिनत हसीनाओं ने Sajid Khan को सिखाया सबक

Sajid Khan Birthday Special: साजिद खान के काले कारनामों की पोल बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की कई एक्ट्रेसेस खोल चुकी हैं। डायरेक्टर ने किसी के सामने कपड़े उतारने की डिमांड की तो किसी को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर असहज महसूस करवाया है।

Image Credit: Google
Sajid Khan Birthday Special: साजिद खान (Sajid Khan) फिल्म इंडस्ट्री में कई साल से एक्टिव हैं। उन्होंने कभी एक्टर, कभी होस्ट तो कभी डायरेक्टर बनकर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। लेकिन उनकी सालों की मेहनत से कमाई इज्जत पर चुटकियों में पानी फिर गया। एक के बाद एक एक्ट्रेसेस ने उनपर कई संगीन आरोप लागए और साजिद खान पूरी तरह से बदनाम हो गए। उनकी हरकतें ही ऐसी थीं कि एक दिन उनके पाप का घड़ा फुट गया और डायरेक्टर का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया। दरअसल, MeToo कैंपेन के दौरान साजिद खान पर एक या दो नहीं बल्की अनगिणत हसीनाओं ने गंभीर आरोप लगाए। यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने की Shah Rukh Khan के ‘स्पर्म’ की डिमांड, मां बनने के लिए बेताब हैं ड्रामा क्वीन किसी ने उनकी गंदी डिमांड का राज़ खोला तो किसी ने साजिद की हवस की घटिया कहानी सुनाई। ऐसे में साजिद खान सवालों के घेरे में आ गए और देखते ही देखते न सिर्फ उनका नाम बल्कि उनका करियर भी मिट्टी में मिल गया। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी के इस काले किस्से पर एक नज़र डालते हैं और जानते हैं किस-किसने साजिद का असली रूप दुनिया को दिखाया और उन पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया।

Saloni Chopra

साजिद खान के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली पहली लड़की का नाम सलोनी चोपड़ा है। साल 2011 में साजिद को असिस्ट करने वाली सलोनी ने खुलासा करते हुए कहा ये मेरे जीवन का सबसे भयानक अनुभव था। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि साजिद कभी उनसे उनकी बिकिनी फोटोज मांगते थे तो कभी उनसे सवाल करते थे 'क्या तुम masturbate करती हो? और हफ्ते में कितनी बार?' इसके अलावा वो सलोनी से अपनी सेक्स लाइफ पर भी बातें करते थे और अपने सेक्सुअल नीड्स बताते हुए प्राइवेट पार्ट छूने को कहते थे।

Rachel White

रेचल व्हाइट ने कई ट्वीट्स पर साजिद की पोल खोली थी। उन्होंने खुलासा किया कि साजिद ने हमशकल्स की मीटिंग के लिए उन्हें अपने घर बुलाया। जब एक्ट्रेस ने उनके घर आने से इनकार किया तो उन्हें मनाने के लिए साजिद ने कहा कि उनकी मां वहीं होंगी। हालांकि, जब एक्ट्रेस वहां पहुंची तो उनके नौकर ने उन्हें साजिद के बैडरूम में छोड़ दिया। इतना ही नहीं उनसे साजिद के लिए कपड़े उतारने को भी कहा गया था।

Karishma Upadhyay

मशहूर जौर्नालिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने साजिद पर एक इंटरव्यू के दौरान अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगाया था। बीच इंटरव्यू में साजिद ने जब ये हरकत की तो करिश्मा ने इंटरव्यू वहीं छोड़ दिया।

Aahana Kumra

मशहूर एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी डायरेक्टर की हवस का शिकार हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि एक बार किसी फिल्म को लेकर चल रही साजिद संग मीटिंग के दौरान जब वो उनके घर आई थी तो डायरेक्टर ने उनसे अश्लील बातें की। साजिद ने अहाना को इस दौरान कहा था कि 'क्या तुम 100 करोड़ रुपए में कुत्ते के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बना सकती हो?'

Simran Suri

हिम्मतवाला में साजिद के साथ काम करने वाली सिमरन सूरी ने खुलासा किया कि साजिद ने उन्हें खुद फोन कर फिल्म में काम देने के बहाने अपने घर बुलाया। उनकी बातचीत साजिद के बैडरूम में हुई और थोड़ी देर बाद साजिद ने बोला 'अपने सारे कपड़े उतारो मुझे तुमको ठीक से देखना है।' इसके बाद साजिद ने सिमरन का टॉप नीचे खींचा। जब एक्ट्रेस को गुस्सा आया तो साजिद कहा, 'चिल्लाओ मत। मेरी मां पास ही के कमरे में है।'

Mandana Karimi

मंदना करीमी भी खुलकर साजिद पर भड़ास निकाल चुकी हैं। दरअसल, साजिद ने उनसे भी अपने कपड़े निकालने की डिमांड की थी। उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म में रोल चाहिए तो अपने कपड़े उतारें।

Sherlyn Chopra

शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि साल 2015 में साजिद ने उनका यौन शोषण किया था। उसी साल एक्ट्रेस ने अपने पिता को खोया था। ऐसे में जब साजिद का फिल्म के लिए उन्हें फोन आया तो वो बहुत खुश हो गईं। लेकिन जब वो उनसे मिलने पहुंची तो उनकी खुशी पर ग्रहण लग गया। दरअसल, साजिद ने मीटिंग के दौरान अपना प्राइवेट पार्ट निकला और शर्लिन से कहा 'क्या तुम इसे टच करना चाहोगी? क्या तुम इसे फील करना चाहोगी? इसे दस में से कितने नंबर दोगी?' ये सब देखकर एक्ट्रेस वहां से भाग निकलीं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.