Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Saiyaara हिट होने के बाद दूसरा गाना कब होगा रिलीज? मेकर्स ने किया रिवील

Saiyaara Second Song: फिल्म ‘सैयारा’ के दूसरे गाने का नाम और रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इस फिल्म के दूसरे गाने का नाम 'बर्बाद' है। अब ये कब रिलीज होगा? चलिए जानते हैं।

फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना कब रिलीज होगा उसका खुलासा हो गया है। (Photo Credit- Instagram)
Saiyaara Second Song: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसा लग रहा है जैसे सालों बाद बॉलीवुड में कोई अच्छी रोमांटिक फिल्म आने वाली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये डेब्यू फिल्म आने से पहले ही फैंस को पसंद आ रही है। अभी तक ‘सैयारा’ का टीजर और टाइटल सॉन्ग ही रिलीज हुआ है और फैंस इसे लेकर क्रेजी हो गए हैं। ना सिर्फ मोहित सूरी की कहानी बल्कि अहान और अनीत की एक्टिंग भी पसंद की जा रही है। साथ ही ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक इस वक्त सभी की प्लेलिस्ट में रूल कर रहे है।

‘सैयारा’ के दूसरे गाने पर आया अपडेट

अब ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक के हिट होने के बाद, इस फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। अब मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि आखिर फिल्म ‘सैयारा’ का दूसरा गाना कब आएगा? आपको बता दें, इस फिल्म के दूसरे गाने का नाम 'बर्बाद' है। नाम से तो ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई सेड सॉन्ग होगा। हालांकि, ये कोई रोमांटिक सॉन्ग भी हो सकता है। अब 'बर्बाद' सेड सॉन्ग है या रोमांटिक? ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

कब रिलीज होगा 'बर्बाद' गाना?

आपको बता दें, ये गाना कल यानी 9 जून को रिलीज किया जाएगा। अब यशराज फिल्म्स ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक लव स्टोरी जो आपको पूरा करती है, आपको बर्बाद भी बना सकती है... कल दूसरा गाना रिलीज होगा... उम्मीद है आपको पसंद आएगा..। सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' अब फैंस ये पोस्ट देखकर एक्साइटेड हो गए हैं। यह भी पढ़ें: Sana Makbul की हालत कैसी? Bigg Boss OTT विनर ने खुद अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट

‘सैयारा’ को मिले 20 मिलियन व्यूज

लोगों को इस फिल्म का पहला गाना भी काफी पसंद आया है। यूट्यूब पर 'सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को 6 दिन के अंदर 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हर कोई इस गाने को लूप पर सुन रहा है। इस फिल्म का म्यूजिक काफी प्रोमिसिंग लग रहा है। पहला गाना इतना बड़ा हिट हुआ है, तो दूसरा कितना जबरदस्त होगा? अब ये कल ही पता चलेगा। फैंस बेसब्री से 'सैयारा’ के दूसरे गाने 'बर्बाद' का इंतजार कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---