---विज्ञापन---

Saif & Kareena Spotted Video: पटौदी पैलेस से छुट्टी मनाकर लौटे बेबो और सैफ, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Saif & Kareena Spotted Video: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने पुश्तैनी घर ‘पटौदी पैलेस’ में हफ्ते भर की छुट्टी मनाने के बाद मुंबई लौट आए हैं। करीना और सैफ को रविवार रात अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट (Saif […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Mar 16, 2024 21:16
Share :

Saif & Kareena Spotted Video: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने पुश्तैनी घर ‘पटौदी पैलेस’ में हफ्ते भर की छुट्टी मनाने के बाद मुंबई लौट आए हैं। करीना और सैफ को रविवार रात अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट (Saif & Kareena Spotted Video) किया गया।

पैपराजी पेज वीरल भयानी ने खान फैमिली के स्पॉटेड वीडियो को शेयर किया है। इसमें सैफ और करीना (Saif & Kareena return from Pataudi Palace) को बच्चों के साथ जल्द बाजी में अपनी कार की ओर रवाना होते हुए देखा जा सकता है। सैफ ने अपने इस दौरान नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। जबकि करीना ज़ेबरा प्रिंट टॉप और लाल ट्रैक पैंट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Chup Trailer: एक सीरियल किलर जो आर्टिस्टिक ढंग से कर रहा लोगों का खून

क्लिप में देखा जा सकता है कि, करीना तैमूर का हाथ पकड़ कर साथ ले जाती हैं, क्योंकि वो दूर भागने की कोशिश करते हैं। वहीं नन्हें जहांगीर को उनकी नैनी ने गोद में उठा रखा है। तैमूर और जेह दोनों ने ब्लू टी-शर्ट में ट्विनिंग की।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ये सभी अपनी कार के पास पहुंचते हैं, तैमूर जल्दी से आगे की सीट पर सैफ की गोद में चढ़ जाते हैं, जबकि करीना पीछे जेह के बगल में बैठती हैं और उन्हें दुलार करती हैं।

(www canadianonlinepharmacy)

375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

View this post on Instagram

5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पटौदी पैलेस में अपने वैकेशन के दौरान बेबो ने फैंस के साथ इसकी झलकियां साझा की थी। उन्होंने सैफ के साथ बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो साझा किया था, जिसे कैप्शन दिया, “कुछ सोमवार पति के साथ खेल … बुरा नहीं।” उन्होंने तैमूर की खेतों से सब्जियां तोड़ते हुए तस्वीरें भी साझा की थी।

अभी पढ़ें शॉर्ट्स पहन Janhvi Kapoor ने दिए सिजलिंग पोज, फैंस के उड़े होश

करीना को हाल ही में आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया। ये फिल्म टॉम हैंक्स-स्टारर फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है, जिसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

अब वो अगली बार सुजॉय घोष के ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के रूपांतरण में दिखाई देंगी। ये प्रोजेक्ट के जरिए वो ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं सैफ अगली बार ऋतिक रौशन के साथ ‘विक्रम वेधा’ में नजर आएंगे। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 05, 2022 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें