TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कड़ी सुरक्षा, 7वें फ्लोर पर घर; Saif Ali Khan के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा हमलावर?

Saif Ali Khan Knife Attack: सैफ अली खान पर हमले से दो घंटे पहले का CCTV फुटेज को चेक किया गया जिसमें कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया है। पुलिस को शक है कि हमलावर शायद पहले से घर के अंदर मौजूद था।

Saif Ali Khan Knife Attack Case
Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिलहाल खतरे से बाहर हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी सफल सर्जरी कर दी है, जिसके बाद एक्टर को ICU में शिफ्ट किया गया है। सैफ अली पर हुए जानलेवा हमले ने बॉलीवुड समेत फैंस को हैरान कर दिया। इस बीच एक सवाल फैंस के मन में उठ रहा है कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के अंदर अनजान शख्स कैसे पहुंचा? पुलिस का कहना है कि घटना से 2 घंटे पहले का CCTV फुटेज को चेक किया गया है, जिसमें किसी शख्स को आते हुए नहीं देखा गया है। पुलिस को शक है कि हमलावर शायद पहले से एक्टर के घर के अंदर मौजूद था।

7वें फ्लोर पर रहते हैं एक्टर

बता दें कि सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रहते हैं। उनकी बिल्डिंग का नाम 'सतगुरु शरण' है, जिसके 7वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ से पूछताछ की जिसमें पता चला कि उसने घर में घुसे अनजान शख्स को देखा था। जैसे ही उसने चिल्लाना शुरू किया तो घर में मौजूद सैफ अली खान पहुंचे। उनकी शख्स के साथ हाथापाई हुई। इस दौरान महिला स्टाफ के हाथ में चोट लगी।

पुलिस को डक्ट के रास्ते पर शक

पुलिस का कहना है कि घटना से दो घंटे पहले का CCTV फुटेज देखा गया जिसमें किसी शख्स को आते हुए नहीं देखा गया है। उधर, बिल्डिंग के एक सिक्योरिटी गार्ड ने पूछताछ में बताया था कि उसकी ड्यूटी सुबह की थी इसलिए वह सो रहा था। फिलहाल पुलिस को सैफ अली खान के घर में बनी एक डक्ट के रास्ते पर शक है क्योंकि ये डक्ट एक्टर के बेडरूम में खुलती है। यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमले के बीच करीना कपूर का पोस्ट वायरल, देखकर फैंस भी चौंके!

बच्चों के कमरे में हुआ था हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज में किसी शख्स की तस्वीर नहीं आई है। हो सकता है कि अनजान शख्स डक्ट के रास्ते से सैफ अली खान के घर के अंदर पहुंचा होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सैफ अली खान पर शख्स ने चाकू से हमला किया था और ये हमला एक्टर के बच्चों के कमरे में हुआ है। हमलावर ने सैफ पर 6 बार हमला किया जिससे एक्टर को काफी चोट आई थी। फिलहाल अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---