TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan की सुरक्षा के लिए परिवार ने उठाया बड़ा कदम, बहन की पोस्ट से हुआ खुलासा

Saif Ali Khan: सैफ अली खान की सुरक्षा के लिए उनकी बहन ने कुछ बेहद स्पेशल किया है। उनका पोस्ट वायरल हो रहा है और ये देखकर फैंस सबा की तारीफ कर रहे हैं।

Saif Ali Khan Saba Pataudi File Photo
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनका परिवार काफी चिंता में है। जब एक्टर हॉस्पिटल में एडमिट थे, तो उनकी पत्नी यानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस और मीडिया से खास रिक्वेस्ट की थी। करीना चाहती थीं कि उनकी सीमाओं का सम्मान किया जाए, नहीं तो उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। वहीं, सैफ के बच्चे, मां और बहनें भी बेहद दुखी और परेशान नजर आए थे। ऐसे में अब सैफ के ठीक होने पर उनकी फैमिली ने एक खास काम किया है।

सैफ की प्रोटेक्शन में सबा ने किया ये खास काम

अब सैफ की प्रोटेक्शन के लिए कुछ बेहद खास किया गया है। इसका खुलासा खुद सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने किया है। सबा ने एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि उन्होंने अपने भाई, भाभी और उनके बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिया कौन-सा कदम उठाया है? सबा पटौदी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबा को अपने भाई और उनकी परिवार की कितनी चिंता है।

सबा ने भाई के लिए किया सदगा

सबा पटौदी ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कुछ लोग बैठकर कुरान पढ़ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सबा ने लिखा, 'आस्था मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। भाई और परिवार के लिए, टिम और जेह और भाभी के लिए कुरान ख्वानी और सदगा भी किया गया। हमेशा सुरक्षा!' सबा ने अब सैफ के ठीक होने की खुशी में उनके परिवार कि प्रोटेक्शन के लिए कुरान ख्वानी और सदगा किया गया। उनका ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। [caption id="attachment_1059626" align="aligncenter" ] Saif Ali Khan[/caption] यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद कहां होगा Tajinder Bagga Da Adda? BJP नेता ने नतीजों से पहले किया बड़ा ऐलान

आरोपी के खिलाफ मिले बड़े सबूत

आपको बता दें, सैफ पर हुए हमले के बाद आरोपी को पकड़ा जा चुका है। आरोपी की CCTV फुटेज से पहचान भी हो चुकी है और उनके खिलाफ कई सबूत भी मिल चुके हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स भी मैच हो गए हैं। पुलिस के पास कई सबूत हैं, जिससे साबित होता है कि आरोपी घटना के वक्त उस जगह मौजूद था।


Topics:

---विज्ञापन---