Saif Ali Khan with High Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर रविवार सुबह अपने घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए। इस दौरान सैफ अली खान के कड़ी सुरक्षा के साथ घर से बाहर निकले। उनके साथ हाई सिक्योरिटी मौजूद थी। 16 जनवरी को एक्टर पर हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
हमले के बाद पहली बार बाहर निकले सैफ
21 जनवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में ही मौजूद थे। हमलावर ने अभिनेता पर उनके घर में घुसकर हमला किया था, जिसमें सैफ को गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद से ही सैफ अली खान को कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है। रविवार को पहली बार सैफ अपने घर से बाहर पैपराजी के सामने स्पॉट हुए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सैफ-करीना का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सैफ अली खान और करीना को देखा जा सकता है, जब वो अपनी कार में बैठने से पहले पुलिस और बॉडीगार्ड्स के साथ अपने घर से बाहर आ रहे थे। करीना ने ग्रे जंपर और ब्लैक पैंट्स के साथ कैप पहनी हुई थी, जबकि सैफ अली खान नीले रंग के डेनिम और मैचिंग टी-शर्ट में स्टाइलिश नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके आस-पास चारों ओर कड़ी सुरक्षा थी, जो सबकी नजरें खींच रही थी।
सैफ की हालत में अब सुधार
सैफ अली खान पर हमले की ये घटना 16 जनवरी को हुई थी। एक अजनबी ने अभिनेता के घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया और छह बार वार किए। इन हमलों में से एक हमला उनकी रीढ़ की हड्डी के पास हुआ था, जो बेहद खतरनाक था। हालांकि सैफ को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी जान बचाई जा सकी।
डॉक्टरों ने बताया कि एक चाकू का घाव रीढ़ की हड्डी के बहुत पास था, लेकिन वो सिर्फ दो मिलीमीटर की दूरी पर था, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी सुरक्षित रही। अब सैफ की तबीयत में सुधार हो रहा है और उन्हें एक हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह भी दी गई थी।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस हमले के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बांगलादेश का नागरिक शरीफुल इस हमले का आरोपी है। वो सैफ के घर में चोरी करने के लिए घुसा था, ताकि वो एक व्यक्ति को पैसे दे सके जो उसे फर्जी नागरिकता दस्तावेज बनाने का वादा कर चुका था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेजी से काम किया और शरीफुल की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की। हालांकि कहानी में एक और ट्विस्ट आया है। आरोपी के फिंगरप्रिंट घटना स्थल से मैच नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Roadies XX: Prince Narula ने हिला दिया कंटेस्टेंट का ‘सिस्टम’, Elvish Yadav को किया था ट्रोल