साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा साई पल्लवी अपनी दमदार एक्टिंग और किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई भाषाओं में फिल्में की हैं, लेकिन उनकी एक थ्रिलर फिल्म ऐसी है जो न सिर्फ उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है बल्कि हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी थ्रिलर फिल्मों को भी टक्कर देती है। इस फिल्म का नाम है ‘अथिरन’।
2019 में रिलीज हुई थी फिल्म
‘अथिरन’ को साल 2019 में मलयालम सिनेमा ने बड़े गर्व के साथ पेश किया था और ये फिल्म रिलीज होते ही हर तरफ छा गई थी। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और क्लाइमैक्स ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। जो लोग साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स पसंद करते हैं, उनके लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस फिल्म में साई पल्लवी ने नित्या लक्ष्मी नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो मानसिक रूप से अस्थिर बताई जाती है।
आखिर कैसी थी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक दूरदराज इलाके में बसे मानसिक अस्पताल की है, जहां एक नए साइकियाट्रिस्ट की नियुक्ति होती है। अस्पताल में पहुंचते ही उसे कई रहस्यमयी घटनाओं का सामना करना पड़ता है और यहीं से शुरू होता है एक खौफनाक और रोमांचक सफर। साई पल्लवी का किरदार शुरुआत में जितना शांत और मासूम लगता है, उतना ही परत दर परत कहानी में उसकी सच्चाई सामने आती है, जो आपको दंग कर देगी।
फिल्म में फहद फासिल भी आए थे नजर
फिल्म में फहद फासिल भी लीड रोल में हैं और उन्होंने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। लेकिन साई पल्लवी की परफॉर्मेंस ने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। नित्या का किरदार जितना चुनौतीपूर्ण था, उतनी ही खूबसूरती से साई ने उसे पर्दे पर जिया है। दर्शक उनके हाव-भाव, आंखों की अभिव्यक्ति और संवाद अदायगी से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाए।
‘अथिरन’ के हर सीन में सस्पेंस-थ्रिल
‘अथिरन’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो बीच में छोड़ नहीं पाएंगे। हर सीन के बाद आपकी जिज्ञासा बढ़ती जाती है और क्लाइमैक्स आते-आते आप खुद को कहानी के बीचोंबीच पाते हैं। ये फिल्म सिर्फ डराने या चौंकाने के लिए नहीं है, बल्कि ये मानसिक स्वास्थ्य, ट्रॉमा और मेडिकल एथिक्स जैसे गंभीर मुद्दों को भी छूती है। फिल्म को IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिली है और ये Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने OTT की दुनिया में मारी एंट्री, वेब सीरीज Ekaki का ऐलान कर शेयर किए पोस्टर