TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चिट्ठी पर क्या था Rupal Patel का रिएक्शन? फाइनेंस मिनिस्ट्री से भी आए लेटर

Rupal Patel: रूपल पटेल ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले लेटर पर रिएक्ट किया है। उन्हें ये चिट्ठी क्यों आई थी? और इसपर उनका क्या रिएक्शन था? चलिए जानते हैं।

Rupal Patel PM Modi File Photo
Rupal Patel: टीवी की सबसे पॉपुलर सास यानी एक्ट्रेस रूपल पटेल आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) से उन्होंने जो पहचान बनाई है, वो आज भी लोगों के जहन में ताजा है। कोकिलाबेन का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ने सबके दिल जीत लिए थे। खड़ूस सास से सबसे अच्छी और सपोर्टिंग सास तक का सफर तय करके रूपल पटेल घर-घर में मशहूर हो गईं। रूपल पटेल के कई मशहूर डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। वहीं, अब उनका एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चिट्ठी पर रिएक्शन दिया है।

रूपल पटेल को प्रधानमंत्री ने क्यों भेजी थी चिट्ठी?

दरअसल, एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़ी हैं। आप उसकी ब्रांड एंबेसडर रही हैं दो बार, आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान भी दिया है। आप इससे कैसे जुड़ीं? रूपल पटेल ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता है। मैं शूट करके घर लौटी, हमारी बिल्डिंग में पहुंची तो हमारे सिक्योरिटी गार्ड से लेकर पूरी बिल्डिंग में हल्ला था कि पीएम मोदी जी की चिट्ठी आई है रूपल पटेल के नाम से। जब मुझे ये नीचे पता चला तो मैं तो इतना घबरा गई कि मुझे प्राइम मिनिस्टर की चिट्ठी क्यों आई? मैंने ऐसे क्या किया? मैंने कुछ गड़बड़ नहीं किया है।'

फाइनेंस मिनिस्ट्री से मिले एप्रिसिएशन लेटर

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी दोनों हथेली में पसीना आ गया। मुझे लगा कि मैंने ऐसे क्या किया? मैं तो डिसिप्लिन में रहती हूं और ऐसे कैसे हो गया? टैक्स के लिए भी मुझे फाइनेंस मिनिस्ट्री से चिट्ठी आती है। एप्रिसिएशन लेटर आता है मुझे, ऑनेस्ट टैक्स पेयर एक्ट्रेस के लिए। तो मैंने बोला मैंने तो ऐसे भी कुछ घपला नहीं किया तो बड़ी घबराहट हो गई मुझे। उसके बाद मैंने घर जाके चिट्ठी खोली ही नहीं, धक-धक होने लगी। मैंने अपने पति को फोन मिलाया और फिर मैंने कहा- 'आप जब शाम को घर आओगे तब चिट्ठी खोलेंगे'।' यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर की ये क्या हो गई हालत? सड़कों पर भिखारी की तरह घूमते आए नजर

प्रधानमंत्री की चिट्ठी से डर गई थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब चिट्ठी खोली तो ये लेटर था। मुझे लगा कि हे भगवान, मैं बहुत डर गई थी कि ऐसा क्या गड़बड़ कर लिया? पर जब मैंने ये चिट्ठी पढ़ी तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरे काम को देखते हुए दर्शकों के प्यार को देखते हुए और एक मेरी पहचान को देखते हुए अगर मुझे ये काम सौंपा गया है और ये लेटर आया है, तो मुझे खुशी हुई। मुझे बहुत अच्छा लगा। आपको बता दें, रूपल पटेल 'स्वच्छ भारत अभियान' की ब्रांड एंबेसडर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---