TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Rupali Ganguly के नोटिस का सौतेली बेटी क्यों नहीं दे रही जवाब, वकील ने किया खुलासा

Rupali Ganguly Controversy: रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस के नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। अब एक्ट्रेस की वकील ने इसके पीछे का कारण बताया है।

Rupali Ganguly.
Rupali Ganguly Controversy: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक ओर उनके शो 'अनुपमा' के बंद होने की खबर आ रही है। सेट पर लाइट मैन की मौत के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने भी उन पर कई आरोप लगाए थे। लगभग हर दिन रुपाली पर कुछ न कुछ आरोप लगाने वाली ईशा पिछले कुछ वक्त से साइलेंट मोड पर चली गई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी के आरोपों से तंग आकर उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया था। अब एक्ट्रेस की वकील और 'बिग बॉस 17' की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सना रईस खान ने बताया कि ईशा एक्ट्रेस के नोटिस का जवाब देने के लिए राजी नहीं हैं।

क्या कहा सना रईस खान ने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने मीडिया हाउस से बातचीत में कहा है कि ईशा वर्मा एक्ट्रेस के 50 करोड़ के नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में अब पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। सना ने यह भी बताया कि ईशा वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उनकी इस तरह की हरकत ही सबूत है कि वो गलत काम कर रही थीं। यह भी पढ़ें: Anupamaa फैंस के लिए शॉकिंग खबर! रुपाली गांगुली के शो पर लगेगा ताला, जानें क्यों?

क्यों लिया नोटिस भेजने का फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना रईस खान ने आगे कहा कि कानून का डंडा पड़ते ही ईशा वर्मा ने अपने कदम को पीछे खींच लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि रुपाली गांगुली ने नोटिस क्यों भेजा था। सना ने कहा कि 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजने के पीछे रुपाली गांगुली की अपनी एक वजह थी। ईशा वर्मा ने अपने विवाद में एक्ट्रेस के बेटे को भी घसीट लिया था।

बेटे को बता दिया था नाजायज

वकील सना रईस ने कहा, 'ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के बेटे रुद्रांश को नाजायज बता दिया था। जब इतनी ज्यादा बदनामी हो गई तक रुपाली ने मानहानि का नोटिस भेजने का फैसला किया था।' बता दें कि सना रईस के इस खुलासे के बाद रुपाली गांगुली के फैंस भी इस बात से खुश दिखाई दिए कि फाइनली रुपाली गांगुली ने एक झटके में अपना सच साबित कर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---