---विज्ञापन---

Anupama Spoiler Alert 5 May: अनुपमा के पास वापस लौटने में कामयाब होगा अनुज ? माया ने रोकने के लिए बनाया ये प्लान

Anupama Spoiler Alert 5 May: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा (Anupama) में एक के बाद एक कई सारे लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं। मेकर्स भी शो को टॉप पर रखने की सारी कोशिशों में लगे हुए हैं। बीते दिन हमने देखा कि एक तरफ अनुपमा (Anupama) के सिर पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 5, 2023 11:59
Share :
Anupama spoiler alert
Anupama spoiler alert

Anupama Spoiler Alert 5 May: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा (Anupama) में एक के बाद एक कई सारे लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं। मेकर्स भी शो को टॉप पर रखने की सारी कोशिशों में लगे हुए हैं। बीते दिन हमने देखा कि एक तरफ अनुपमा (Anupama) के सिर पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है तो दूसरी तरफ माया अनुज को अपने चंगुल में फंसाने में लगी हुई है। चलिए अब डालते हैं एक नजर आने वाले एपिसोड पर-

अनुपमा पर आई बड़ी जिम्मेदारी (Anupama Spoiler Alert 5 May)

बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि भैरवी के पिता के निधन के चलते अनुपमा पर उसकी भी जिम्मेदारी आ जाती है। वहीं दूसरी ओर अनुज भी माया के चंगुल में फंसा हुआ है। अनुज के लाख मना करने के बाद भी माया नहीं मानती है और कहती है कि मेरे पास अभी एक रात मौजूद है और आपको रोकने के लिए एक रात काफी है।

---विज्ञापन---

भैरवी लगाएगी सब्जी का ठेला

अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा को बार-बार भैरवी के पिता का चेहरा याद आएगा। तभी उसे रोने और सिसकने की आवाज आएगी और वहां उसे जमीन पर भैरवी नजर आएगी। अनुपमा उसे अपने साथ घर ले आएगी लेकिन अगले ही दिन भैरवी उठकर अपनी सब्जी का ठेला लगाएगी और पैसा कमाने की कोशिश करेगी। यह सब देखकर अनुपमा को अपना बचपन याद आने लगता है।

https://www.instagram.com/p/Cr2GFMwq2Jc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=64c0214a-fd24-45ca-beec-9bf424abb174

---विज्ञापन---

घर लौट रहा है अनुज

वहीं दूसरी ओर अनुपमा के लिए खुशखबरी है। दरअसल अनुज, अनुपमा को मैसेज करके बता देता है कि वह वापिस लौट रहा है जिसे देख अनुपमा खुशी से पागल होने लगती है लेकिन अनुपमा की इस खुशी पर कांता मां उसे शांत रहने के लिए कहती हैं और खुद पहले अनुज से कंफर्म करती हैं। इस खबर से शाह हाउस में हर कोई खुश है लेकिन वनराज और बा को खुशी रास नहीं आ रही है।

माया चलेगी अपनी चाल

वहीं दूसरी ओर अनुज को रोकने के लिए माया हर चाल चलने के लिए तैयार है। वह अनुज को रोकने के लिए जबरदस्ती करने पर उतर आएगी और अनुज से जबरदस्ती गले लगेगी। वहीं जब अनुज उसे दूर करने की कोशिश करेगा और वहां से भागने की कोशिश करेगा तो वह दरवाजे में ताला लगा देगी।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 05, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें