TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Anupama 4 May Spoiler: माया के चंगुल में फंसेगा अनुज ? भैरवी के पिता ने अनुपमा को थमा दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

Anupama 4 May Spoiler: फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट के साथ आ रहा है। हर दिन मेकर्स इसमें एक ऐसा मोड़ ले आते हैं कि दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार होने लगता है। जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला कर […]

Anupama 4 May Spoiler: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) आए दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट के साथ आ रहा है। हर दिन मेकर्स इसमें एक ऐसा मोड़ ले आते हैं कि दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार होने लगता है। जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस को अभी भी उनके एक होने का इंतजार है।

शुरू हो गया माया का ड्रामा (Anupama 4 May Spoiler)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों एक नए ट्रैक पर चल रहा है। शो में माया का ड्रामा शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ लोगों को अनुज-अनुपमा को साथ देखने का मन है तो वहीं मेकर्स माया को अनुज के आस-पास रख रहे हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया वो हर चाल चलने के लिए तैयार है जिससे अनुज उसकी गिरफ्त में आ जाए।

अहमदाबाद लौटने को तैयार अनुज

अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट देख फैंस के मन में कई सवाल खड़े होने वाले हैं कि आखिर ये माया अनुज की जिंदगी में कितने बवाल खड़े करेगी। दरअसल अनुज अहमदाबाद लौटने के लिए तैयार तो हो गया है, लेकिन माया उसे दूर नहीं जाने देना चाहती। उसके सिर पर अनुज को पाने का भूत सवार हो चुका है। जहां अनुज अहमदाबाद के लिए पैकिंग करता है तो वहीं माय आकर उसे रोकने की कोशिश करती है और अपने प्यार का इजहार भी करती है।

अनुज से प्यार का इजहार करेगी माया

माया की ये बातें सुनकर अनुज उसे तुरंत मना कर देता है और कहता है कि मेरे दिल में अनुपमा के अलावा और कोई नहीं है और न होगा। अनुज उसे मना करता है और कहता है कि प्यार जब चीजें छीनने पर आ जाता है तो वह प्यार नहीं रहता लेकिन माया अनुज की बातों को अनसुना करके बस अपनी ही बात करने में लगी हुई है। वह अपनी जिद पकड़कर बैठ जाएगी। यहां तक कि अनुज जब वहां से चला भी जाता है तो भी वह कहती है कि जैसे आपको 26 साल के बाद अनुपमा मिली, वैसे ही आप भी मुझे मिलोगे।

भैरवी के पिता की होगी मौत

दूसरी तरफ अनुपमा कई मुसीबतों से पहले से ही घिरी हुई थी कि अब भैरवी के पिता की तबीयत काफी खराब हो जाती है। खराब हालत में भैरवी के पिता अनुपमा को अपनी बेटी की जिम्मेदारी सौंप देते हैं। अनुपमा भी भैरवी के पिता के ठीक होने तक उसे संभालने की कोशिश करती है लेकिन कुछ ही देर में अनुपमा को खबर मिलती है कि भैरवी के पिता की मौत हो गई है, जिसके बाद अनुपमा पूरी तरह से बिखर जाता है। इस बीच ही अनुज जाने के लिए तैयार हो रहा होता है जिसे देख माया एक बार फिर अपनी चाल चलने के लिए तैयार हो जाती है। वह कहती है कि एक रात बाकी है और इस एक रात में बहुत कुछ हो सकता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---