जुड़वां बच्चों की मां Rubina Dilaik हुईं बोल्ड, तस्वीर में कैद हुआ oops मोमेंट; हुईं ट्रोल
रुबीना दिलैक का oops मोमेंट वायरल
Rubina Dilaik Hot Photoshoot: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते काफी समय से वो टीवी से दूर इंटरनेट की दुनिया पर ही फैंस का दिल बहला रही हैं। उनके हॉट फोटोशूट अक्सर फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लेते हैं। वहीं, कुछ समय पहले रुबीना अपने मैटरनिटी फोटोशूट्स के चलते चर्चों में थीं। उनका स्टाइलिश और बोल्ड अवतार कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा था जिसके बाद वो कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं। वहीं, डिलीवरी के बाद एक बार फिर कुछ वैसा ही नज़ारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी फोटोज की वजह से इंटरनेट पर ट्रोल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey के पब्लिसिटी स्टंट से इंस्पायर हुई दिल्ली पुलिस? वायरल ट्वीट से मिला हिंट
रुबीना के साथ हुआ oops मोमेंट
रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद अब एक बार फिर अपना हॉट अवतार ले लिया है। उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी हिल जाएंगे और हम इस बात का दावा कर सकते हैं कि आपने इससे पहले रुबीना का ये अंदाज़ तो नहीं देखा होगा। देखना तो दूर की बात है आपने रुबीना को इस लुक में इमेजिन भी नहीं किया होगा। साड़ी पहनकर ही अब उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। एक येलो कलर की सिंपल सी साड़ी को उन्होंने जिस अंदाज में पहना है अब वो देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं। साड़ी का पल्लू गिराकर वो अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं।
हॉट अवतार देख भड़के यूजर्स
लेकिन इस फोटोशूट में गैल्मर डालने के चक्कर में उनसे एक बड़ी चूक हो गई और वो oops मोमेंट का शिकार हो गईं। अब रुबीना की एक तस्वीर में फैंस का ध्यान उनके ब्लाउज पर अटक गया है। इस ब्लाउज की लम्बाई इतनी छोटी है कि एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट भी ठीक से कवर नहीं हो पा रहे। यानी सेक्सी दिखने के चाकर मामला कुछ गड़बड़ा गया और हॉट लुक देखते ही देखते फैंस की नज़रों में वल्गर बन गया। सभी तस्वीरों में रुबीना पल्लू गिराकर अपने सेडक्टिव एक्सप्रेशंस से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही हैं। इन फोटोज में रुबीना की आफ्टर प्रेग्नेंसी बेल्ली भी देखने को मिल रही है। वहीं, अब लोग उनके ब्लाउज और साड़ी पहनने के स्टाइल को देख भड़क उठे हैं।
बी ग्रेड एक्ट्रेस से की तुलना
ऐसे में एक यूज़र ने अब रुबीना के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'ब्लाउज ऐसा पहनो जो पूरा ढक पाए।' एक बोला, 'बी ग्रेड फिल्म की हीरोइन लग रही है।' किसी ने लिखा, 'दीदी नागिन सीरियल में आ जाओ लीड रोल में।' एक ट्रोलर बोला, 'पोस्ट डालना तो 1 बहाना है अपना जिस्म सब को दिखाना है।' किसी ने मजाक उड़ाते हुए सवाल किया, 'तुम लोग साड़ी के नीचे घाघरा नहीं पहनते क्या?' तो एक शख्स ने अश्लील कमेंट करते हुए कहा, 'ये भी अब खोलने लगी। हां वैसे भी क्या करेगी रिस्पांस भी तो चाहिए ना।' अब कुछ इसी तरह लोग रुबीना की तस्वीरें देख उनका मजाक उड़ा रहे हैं और ताने मार रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.