TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hina Khan के रोजे का Rozlyn Khan ने फिर उड़ाया मजाक, खाने पर उठाए सवाल

Hina Khan Rozlyn Khan Controversy: हिना खान के रोजे पर रोजलिन खान ने एक पोस्ट शेयर कर निशाना साधा था। अब अपने अगले पोस्ट से रोजलिन ने उनके खाने और जिम को लेकर टिप्पणी की है।

Hina Khan Rozlyn Khan File Photo
Hina Khan Rozlyn Khan Controversy: हिना खान और रोजलिन खान के बीच काफी समय से सोशल मीडिया पर लड़ाई छिड़ी हुई है। रोजलिन लगातार हिना खान के कैंसर पर सवाल उठा रही थीं। इस दौरान उन्होंने कई सेलेब्स को भी निशाने पर लिया और कैंसर के बाद अब रोजलिन खान ने हिना के रोजे पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल, इस साल हिना ने रोजे रखे हैं और वो सहरी और इफ्तारी की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।

रोजलिन ने हिना को लेकर फिर लिखा पोस्ट

ऐसे में रोजलिन को एक बार फिर मौका मिल गया कि वो हिना पर सवाल उठा सकें। रोजलिन का कहना है कि कैंसर पेशेंट जो कीमोथेरेपी, या टारगेट थेरेपी पर हो वो रोजा रख ही नहीं सकता क्योंकि इसकी दवाइयों के साथ अच्छा खाना पड़ता है और ढेर सारा पानी पीना पड़ता है, ताकि मसल क्रैम्प्स न आएं। अब लम्बा-चौड़ा पोस्ट करने के बाद रोजलिन ने एक बार फिर हिना खान को लेकर बयान दिया है। [caption id="attachment_1092087" align="aligncenter" ] Rozlyn Khan[/caption]

हिना खान की सहरी और इफ्तारी पर की टिप्पणी

रोजलिन ने अपने ताजा पोस्ट में लिखा, 'इस्लाम में रोजे का मतलब है: डिसिप्लिन और सेल्फ कंट्रोल...! ये लो ये तो भजिया खा रहे हैं, फालूदा पी रहे हैं और जिम कर रहे हैं? जिम ही करना है तो भजिया खाना ही क्यों..!' आपको बता दें, ये लिखते हुए रोजलिन ने हिना का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन इस पोस्ट से एकदम क्लियर है कि यहां वो हिना की सहरी और इफ्तारी की ही बात कर रही हैं। दरअसल, हिना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर Karthi शूटिंग करते हुए घायल, तुरंत पहुंचाया हॉस्पिटल; क्या बोले डॉक्टर?

रोजे के बाद भी जिम कर रहीं हिना?

हिना खान के पोस्ट में फालूदा, भजिया, चिप्स जैसी तमाम चीजें नजर आईं। साथ ही उन्होंने जिम ट्रेनर के साथ भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हिना वर्कआउट को लेकर बात कर रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में हिना दिखाना चाहती हैं कि वो रोजे के बावजूद जिम कर रही हैं। अब इस हालत में हिना को ये सब करते देख रोजलिन ने सोशल मीडिया पर इस बात का मुद्दा बना दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---