---विज्ञापन---

Rosh: थिएटर में रिलीज के लिए तैयार जयवीर पंघाल द्वारा निर्देशित ‘रोश’, थ्रिल और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज

Rosh: सस्पेंस थ्रिलर “रोश” 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फेमस डायरेक्टर जयवीर पंघाल द्वारा निर्देशित फिल्म रोश सस्पेंस, थ्रिल के साथ थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज हुआ रोश का ट्रेलर (Rosh) मिमोह चक्रवर्ती, यश राज (वाईआर), निकिता सोनी, तेजस्वी अलीना राय और रूचि तिवारी स्टारर […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 9, 2023 22:28
Share :

Rosh: सस्पेंस थ्रिलर “रोश” 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फेमस डायरेक्टर जयवीर पंघाल द्वारा निर्देशित फिल्म रोश सस्पेंस, थ्रिल के साथ थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।

रिलीज हुआ रोश का ट्रेलर (Rosh)

मिमोह चक्रवर्ती, यश राज (वाईआर), निकिता सोनी, तेजस्वी अलीना राय और रूचि तिवारी स्टारर इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद समझ आ रहा है कि ये फिल्म बेहद ही दिलचस्प होने वाली है। फिल्म में सस्पेंस, एक्शन, थ्रिल, ग्लैमर भर-भर के दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

थ्रिल से भरी है फिल्म रोश

“रोश” सस्पेंस और रहस्य की गहराई की पड़ताल करती है। ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहां रहस्य खुलते हैं और तनाव बढ़ता है। फिल्म सस्पेंस, ड्रामा और रोमांच का एक सही बैलेंस दिखाई दे रही है। बात करें अगर म्यूजिक की तो मोंटी शर्मा का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है, लेकिन एडिटिंग और डबिंग और भी बेहतर हो सकती थी। फिल्म का रनटाइम 1 घंटा 53 मिनट है और सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

‘रोश’ जयवीर पंघाल द्वारा निर्देशित और सचिन गर्ग, अमृत लाल सोनी और जयवीर पंघाल द्वारा निर्मित एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में निकिता सोनी, अलीना राय, मिमोह चक्रवर्ती, यश राज, व्रजेश हिरजी, गोविंद पांडे, अल्लू आशीष सोनी, जिल किलरॉय और रूचि तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही मिमोह बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 09, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें