TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

भयानक घटना से मशहूर इन्फ्लुएंसर की बीवी का निधन, टूट गए Ashish Sharma; बोले- ‘दम घुट रहा है…’

RJ आशीष शर्मा की पत्नी का निधन हो गया। पत्नी को खोने के बाद आशीष शर्मा खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। अब उन्होंने बेटे और परिवार का हाल भी बताया है।

RJ Ashish Sharma Wife Ruchi Mishra File Photo
मशहूर RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आशीष शर्मा की पत्नी की भयानक घटना से मौत हो गई है। खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक पोस्ट शेयर कर दुनिया को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है। इस वक्त आशीष शर्मा और उनका परिवार गहरे सदमे में हैं। पत्नी रुचि मिश्रा के निधन से इन्फ्लुएंसर बुरी तरह से टूट गए हैं, क्योंकि दोनों का प्यार 21 साल गहरा था। अब 20 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर आशीष शर्मा ने दुख जताया है।

आशीष शर्मा की पत्नी का निधन

हाल ही में इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पत्नी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए रिवील किया कि वो इस दुनिया में नहीं रहीं। आशीष ने लिखा, 'हमारी मुलाकात 2004 में बेंगलुरु में हुई थी, जब हम 18 साल के कॉलेज के बच्चे थे। 9 साल की डेटिंग के बाद हमने शादी कर ली और फिर एक सबसे चार्मिंग बच्चे का जन्म हुआ। 21 साल का रिश्ता किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था, हर भावना का मिश्रण था, लेकिन मैंने कभी इस भयानक दिन के बारे में नहीं सोचा था।'

छूट गया 21 साल का साथ

आशीष शर्मा ने भावुक होते हुए आगे लिखा, 'एक दुखद घटना में मैंने अपनी पत्नी को खो दिया। दम घुट रहा है ये बताने में, वो नहीं रही। यकीन नहीं कर पा रहा, इस पर विश्वास नहीं करना चाहता। काश बोल सकता, ये सिर्फ एक बुरा सपना है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं हाथ जोड़कर सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि उसके लिए प्रार्थना करें और उसे आशीर्वाद दें। आशा है, वो खुश और स्वस्थ होगी, मुस्कुरा रही होगी और सबसे ज्यादा चमक रही होगी। हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। RIP रुचि।' [caption id="attachment_1161791" align="aligncenter" ] Ashish Sharma[/caption] यह भी पढ़ें: प्राइवेट मोमेंट का वीडियो वायरल, बिना कंसेंट शेयर करने पर भड़कीं एक्ट्रेस

आशीष शर्मा ने पत्नी के निधन के बाद की रिक्वेस्ट

अब आशीष शर्मा का एक नया पोस्ट सामने आया है। उन्होंने एक नोट शेयर कर लिखा, 'ये हमारे लिए शोक का समय है। मेरा परिवार और बेटा बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में, मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें।' अब आशीष शर्मा पत्नी के निधन से उबरने और परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें, अभी तक लोगों को ये ही पता नहीं था कि आशीष शादीशुदा हैं। ऐसे में सभी लोग इस खबर से हैरान रह गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---