---विज्ञापन---

Riteish Deshmukh ने आधी रात क्यों ‘तोड़ा’ था Genelia से रिश्ता? एक मैसेज देख खराब हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

Riteish Deshmukh Breakup Story: जेनेलिया डिसूजा ने रिवील किया है कि एक रात रितेश ने उन्हें मैसेज कर ब्रेकअप किया और सोने चले गए। न उन्होंने ब्रेकअप का कारण बताया और न कुछ किया। इसके बाद एक्ट्रेस पूरी रात सोचकर परेशान होती रहीं कि आखिर उनसे क्या गलती हो गई?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 3, 2024 13:45
Share :
Riteish Deshmukh Breakup Story
Riteish Deshmukh Breakup Story

Riteish Deshmukh Breakup Story: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के आइडियल कपल हैं। इन्हें देखकर तो बाकी सेलेब्स और फैंस भी इंस्पायर होते हैं। हर किसी के लिए ये जोड़ी कपल गोल है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार इनका भी ब्रेकअप हो गया था। आपको बता दें, पहली फिल्म दोनों ने साथ में की थी और कुछ वक्त बाद ही दोनों प्यार में पड़ गए थे। इस कपल ने कई साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली। अब उनकी शादी को करीब 12 साल पूरे हो चुके हैं।

रितेश और जेनेलिया का क्यों हुआ था ब्रेकअप?

वहीं, 12 साल बाद अब जेनेलिया डिसूजा ने अपने पति को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार उनका और रितेश का ब्रेकअप हो गया था। इस ब्रेकअप के पीछे वजह क्या थी और फिर इनका पैचअप कैसे हुआ अब वो भी एक्ट्रेस ने रिवील किया है। अपने हालिया इंटरव्यू में जेनेलिया डिसूजा ने पति रितेश देशमुख को लेकर ढेर सारे खुलासे किए और उन्ही में से एक थी उनकी ब्रेकअप स्टोरी जिसके बाद एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया था।

---विज्ञापन---

रात 1 बजे ब्रेकअप कर सो गए थे एक्टर

जेनेलिया ने बताया कि जब उनका डेटिंग फेज चल रहा था तो वो जल्दी सोती थीं और रितेश रात में देर से सोते थे। एक रात रितेश ने उन्हें करीब 1 बजे मैसेज किया ‘We’re done’ और ये लिखकर वो सोने चले गए। इसके बाद जेनेलिया ने सुबह 2:30 बजे वो मैसेज पढ़ा और इसके बाद वो बेहद डिप्रेस हो गईं। वो सोचती रहीं कि आखिर अचानक क्या हो गया? उसकी ये करने की हिम्मत कैसे हुई? सुबह के 9 बजे तक तो एक्ट्रेस का ये सोच-सोचकर बुरा हाल हो गया था। इसके बाद सुबह रितेश उठे तो वो अपने मैसेज के बारे में पूरी तरह से भूल चुके थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Om Puri के पास जब मंगलसूत्र तक खरीदने के नहीं थे पैसे, एक्स वाइफ ने आर्थिक तंगी को लेकर किया खुलासा

सुबह दिया था ब्रेकअप का कारण

उठते ही एक्टर ने जेनेलिया डिसूजा को फोन किया और उनसे पूछा, ‘Hi, what’s up?’ ये सुनकर जेनेलिया हैरान रह गईं और उन्होंने रितेश को कहा कि मुझे नहीं लगता अब हमें बात करनी चाहिए और मुझे तुमसे बात नहीं करनी है। जेनेलिया की ये बात सुनकर रितेश ने फिर उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं? उन्हें क्या हुआ है? फिर जेनेलिया ने उन्हें कहा, ‘मुझे क्या हुआ है? तुम ऐसे क्यों बोल रहे हो जैसे कुछ हुआ ही नहीं?’ इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें उनके भेजे हुए मैसेज के बारे में याद दिलाया तो जाकर रितेश को याद आया कि उन्होंने ऐसा कोई मैसेज भेजा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने जेनेलिया को जो कहा वो सुनकर आपको भी हैरानी होगी। अपनी इस हरकत का कारण देते हुए रितेश ने कहा था कि उन्होंने ये मैसेज इसलिए किया क्योंकि वो अप्रैल फूल का दिन था। फिर जेनेलिया ने कहा था कि इस तरह का मजाक कौन करता है?

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 03, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें