TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

राइज एंड फॉल फेम अहाना कुमरा का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

Aahana Kumra Accident: राइज एंड फॉल शो का हिस्सा रहीं अहाना कुमरा की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस खबर के आने के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि अहाना की हालत कैसी है?

Aahana Kumra. image credit- social media

Aahana Kumra Accident: राइज एंड फॉल शो का हिस्सा रहीं अहाना कुमरा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अहाना की कार का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि, इस हादसे में अभिनेत्री को कोई चोट नहीं लगी है और वो बिल्कुल ठीक हैं. हालांकि, इस हादसे में अभिनेत्री को कोई चोट नहीं लगी है और वो बिल्कुल ठीक हैं. अहाना के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद उनके फैंस बेहद परेशान हो गए हैं, लेकिन टेंशन लेने की बात नहीं है.

अहाना कुमरा का हुआ एक्सीडेंट

varindertchawla ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी है कि अहाना का एक्सीडेंट हो गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि अहाना कुमरा के एक्सीडेंट की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में अहाना बाल-बाल बच गईं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.

---विज्ञापन---

राइज एंड फॉल में जमकर लाइमलाइट चुराई

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस और यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट्स किए. लोगों ने एक्ट्रेस के ठीक होने के लिए भगवान का शुक्र किया है. इसके अलावा कुछ लोगों ने अभिनेत्री के ठीक होने की भी दुआ मांगी है. गौरतलब है कि अहाना कुमरा ने पॉपुलर शो राइज एंड फॉल में जमकर लाइमलाइट चुराई थी.

---विज्ञापन---

पवन सिंह के साथ झगड़ा

राइज एंड फॉल में पवन सिंह के साथ अहाना का झगड़ा बेहद चर्चा में रहा था. इतना ही नहीं बल्कि पवन सिंह पर किए गए कमेंट्स के बाद उनके फैंस की ओर से अहाना को जान से मारने तक की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत अभिनेत्री को शो के मेकर्स से करनी पड़ी थी. इसकी जानकारी खुद अहाना ने दी थी.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अहाना ने बताया था कि मैंने शो में जो भी कहा था, वो गुस्से में कहा था, क्योंकि मुझ पर कुछ चीजें बीती थी, लेकिन जब मैं शो से बाहर निकली तो मैंने देखा कि मेरे बारे में क्या-क्या कहा जा रहा है? इतना ही नहीं बल्कि मैंने जो कहा भी नहीं था, वो भी वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर देखा था.

यह भी पढ़ें- Celina Jaitly क्या एक्टिंग में कमबैक का बना रही हैं प्लान? एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में मची है उथल-पुथल


Topics:

---विज्ञापन---