नहीं कम हो रहीं Rhea Chakraborty की मुश्किलें, ड्रग्स केस के बाद कास्ट करने से डायरेक्टर्स को भी लगता है डर
image credit: instagram
Rhea Chakraborty: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती का नाम अभिनेता को ड्रग्स देने के मामले में आया था। इसके बाद उनको बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। रिया को इस केस में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। हालांकि बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया था। बीते कुछ समय पहले रिया ने जेल के बारे में अपना एक्सपीरियंस साझा किया था और बताया था कि उनके साथ वहां क्या होता था। अब हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने खुलासा किया है इन सबका असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी हुआ है।
खूब हुई थी ट्रोल
बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद से रिया की जिंदगी तहस नहस हो गई थी। इस मामले में वह लंबे समय तक विवादों में घिरी रही थीं। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस रिया को खरी खोटी सुनाने से बाज नहीं आते थे। जब उनको इस केस से जमानत मिल गई, उसके बावजूद ट्रोल्स ने उनको सुनाना जारी रखा था। अब रिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर चल रहा Tiger 3 का जादू, दो दिन में 100 करोड़ कमाने वाली Salman Khan की 17वीं फिल्म बनीं
फिल्मों में लेने से डरते हैं
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने बताया, लोग अब मुझे फिल्मों में लेने से डरते हैं, लेकिन मैं अभी भी यही उम्मीद करती हूं कि सबकुछ जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा। रिया आगे कहती हैं कि हालांकि अब चीजें पहले से काफी बेहतर हो चुकी हैं। अब तो ट्रोल्स बहुत ज्यादा टारगेट नहीं करते हैं। रिया ने यह भी स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली शख्सियतों में से एक हैं और उनके परिवार के समर्थन ने उन्हें इसका बहादुरी से सामना करने में मदद की।
https://www.instagram.com/p/CzF4J6qqt8U/
बताया था जेल का एक्सपीरियंस
अक्टूबर में, रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने जेल में अपने समय के बारे में चर्चा की थी। वीडियो में, रिया ने बताया, 'तो आपको मूल रूप से समाज से निकाल दिया जाता है और जेल में एक नंबर के रूप में डाल दिया जाता है क्योंकि आपको समाज के लिए अयोग्य माना जाता है।' बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद, जमानत मिलने से पहले उन्होंने भायखला जेल में अंडर ट्रायल कैदी के रूप में 28 दिन बिताए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.