TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद बर्बाद हुआ फिल्मी करियर, Rhea Chakraborty का छलका दर्द

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस के बाद उनके करियर पर भी इसका असर हुआ और उन्हें काम मिलना बंद हो गया। आइए जानते हैं कि रिया ने और क्या कहा?

रिया चक्रवर्ती का छलका दर्द। IMAGE CREDIT- INSTAGRAM
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में आ ही जाती हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई शोविक दोनों को सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में क्लीन चिट मिल चुकी है। इस बीच अब रिया ने बताया है कि इस केस की वजह से उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया और उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। आइए जानते हैं कि रिया ने क्या कहा है?

रिया का छलका दर्द

दरअसल, हाल ही में रिया ने CNBC TV 18 से बातचीत की। इस दौरान रिया ने अपने फिल्मी करियर पर भी चर्चा की। रिया ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के बाद वो जांच के घेरे में आ गई थी। उन्हें और उनके भाई दोनों को ही ड्रग्स केस की वजह से जेल जाना पड़ा और इसका सीधा असर दोनों के करियर पर हुआ और उनका करियर बर्बाद हो गया।

शोविक के करियर पर भी हुआ असर

रिया ने कहा कि जब हम इससे गुजर रहे थे, तो मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। वहीं, शोविक को CAT में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन उसी टाइम पर वो भी अरेस्ट हो गया था। जब वो बार आया, तो बहुत कुछ बदल चुका था और उसका MBA करियर और फ्यूचर प्लान सब बर्बाद हो गया था। रिया ने बताया कि इस केस के बाद उनके भाई को कॉर्पोरेट में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया था।

दोनों को मिल चुकी है क्लीन चिट

रिया ने बताया कि वो टाइम और उसके बाद कुछ समय तक उन्हें नहीं पता था कि उनकी लाइफ कहां जा रही है। उन्हें नहीं पता था कि अब आगे क्या होगा? हम बस इससे निकलना चाहते थे और वो हमारा हीलिंग फेज था। हालांकि, अब दोनों को ही इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। रिया भी अपने काम पर वापस लौट आई हैं और हाल ही में वो 'रोडीज' में नजर भी आई थीं।

रिया ने की वापसी

इसके अलावा रिया अपना पॉडकास्ट चैप्टर 2 भी लॉन्च कर चुकी हैं। इसके जरिए वो आमिर खान, सुष्मिता सेन, फरहान अख्तर और हनी सिंह समेत कई सितारों के इंटरव्यू ले चुकी हैं। वहीं, रिया का भाई शोविक अभी लाइमलाइट से दूर है। हालांकि, देखना होगा कि शोविक अब आगे क्या करते हैं और कमबैक के लिए कितना और टाइम लेते हैं? यह भी पढ़ें- Detective Sherdil किस ओटीटी पर आ रही, Diljit Dosanjh की क्राइम कॉमेडी कब और कहां देखें?


Topics:

---विज्ञापन---