TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘मैं डायन हूं…’, ऐसा क्यों बोलीं Rhea Chakraborty? Sushant Singh Rajput की मौत से जुड़ा है मामला

Rhea Chakraborty On Being Called Chudail Vishkanya: रिया चक्रवर्ती ने अब खुद को मिले चुड़ैल, विषकन्या, मर्डरर, ड्रग पेडलर जैसे नामों पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने उन्हें सुशांत की मौत के बात ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Image Credit: Instagram
Rhea Chakraborty On Being Called Chudail Vishkanya: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में दिए एक बयान से लाइमलाइट बटोर ली है। एक्ट्रेस ने अब खुद को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। रिया का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो खुद को चुड़ैल बता रही हैं। लेकिन उन्होंने खुद को लेकर ऐसा क्यों कहा इसका सीधा कनेक्शन उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से है। एक्टर की मौत के बाद अब रिया ने उनपर उठे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है। यह भी पढ़ें: कुत्ते के कारण मशहूर एक्टर पर FIR हुई दर्ज, क्यों आई ये नौबत?

रिया ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, रिया ने कहा, 'जब आपको चुड़ैल, विषकन्या, मर्डरर, ड्रग पेडलर जैसे नामों से बुलाया जाता है। तो आपके पास उस व्यक्ति को जाने देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता। उस घटना ने मुझे एहसास दिलाया कि अब मुझे लोगों की परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। अगर आप सोचते हैं कि मैं डायन हूं, तो शायद मैं डायन हूं। अगर आपको लगता है कि मैं बेवकूफ हूं, तो शायद मैं बेवकूफ हूं।' https://www.instagram.com/p/CzF4J6qqt8U/

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुद्दे से परे इसका कोई मतलब नहीं है और वो बहुत मुक्तिदायक है। आपको इसकी परवाह नहीं है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है। लेकिन यह मेरे साथ हुआ और मुझे लगता है कि ये इस ट्रामा का सबसे मुक्तिदायक हिस्सा था। और मुझे खुशी है कि इससे यही नतीजा निकला।' अब उन्होंने जिस तरह से अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया वैसे ही ये वायरल हो गया।

यूजर्स का रिएक्शन

फैंस एक्ट्रेस के इस जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'मजबूत लड़की...हम आपका सपोर्ट करते हैं।' एक ने कहा, 'दुनिया को जीत लो, माय लव।' एक फैन ने कहा, 'आप मुझे किसी और से ज्यादा प्रेरित करती हैं।' वहीं, एक ट्रोलर ने लिखा, 'कितनी इमेज क्लीनिंग करेगी रे।' कोई बोलै, 'ये सब तो आप हो दीदी।' अब रिहा के वीडियो पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---