गुजरे जमाने के पॉपुलर लव बर्ड्स रहे रेखा और अमिताभ बच्चन का प्यार और ब्रेकअप जगजाहिर है. उनका रिश्ता बनने से लेकर टूटने तक काफी चर्चा में रहा था. इनकी जोड़ी को लेकर रियल में ही नहीं बल्कि रील में भी काफी पसंद करते थे. फिल्म 'सिलसिला' में दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. दोनों ऑफ स्क्रीन भी काफी करीब माने जाते थे. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में डिजाइनर और रेखा की करीबी दोस्त बीना रमानी ने उनकी रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और बताया कि अमिताभ से अलग होने का दर्द वह बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं. उन्होंने ये भी दावा किया कि रेखा चाहती थीं कि बिग बी पब्लिकली उनके साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लें.
दरअसल, बीना रमानी ने हाल ही में एएनआई से बात की और रेखा के बचपन को याद किया. उन्होंने इस बातचीत में अमिताभ बच्चन संग उनके रिश्ते पर भी बात की. बीना ने बताया कि कैसे रेखा अपने सुपरस्टार पिता जेमिनी गणेशन के साथ उलझे रिश्ते से जूझ रही थीं. क्योंकि उनका शादी से पहले ही जन्म हुआ था. इसी के साथ उन्होंने रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते बारे में बात करते हुए कहा कि जब वो उनसे मिलीं तो उनकी पूरी दुनिया ही बिग बी के इर्द-गिर्द घूमती थी. बीना बताती हैं कि रेखा उनसे पूरी तरह से प्यार में थीं. वह आत्मा के साथ उन्हीं की थीं. उन्होंने दावा किया कि रेखा इस बात को जानती थीं कि एक्टर कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘उसके मन में कुछ है तो…’, तान्या मित्तल के साथ दोस्ती टूटने पर छलका भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का दर्द
---विज्ञापन---
क्यों टूटा था अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता?
बीना रमानी ने आगे बताया कि रेखा अमिताभ से बेहद प्यार करती थीं, इसलिए उनसे रिश्ता टूटने के बाद बुरी तरह से टूट गईं. सदाबहार एक्ट्रेस इस बात से काफी दुखी थीं. वो किसी सही और पावरफुल इंसान से शादी करना चाहती थीं. बिग बी के साथ रेखा का रिश्ता खत्म होने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए दावा किया कि अमिताभ बच्चन राजनीति में शामिल हो गए थे और रेखा उसी समय दोस्त बीना से मिलने के लिए न्यूयॉर्क गई थीं. बीना ने दावा किया कि एक्ट्रेस उस समय मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. क्योंकि अमिताभ बच्चन एक पब्लिक फिगर बन गए थे. अभिनेत्री की दोस्त का मानना है कि शायद अमिताभ ने रेखा को कह दिया होगा कि उनके रिश्ते का अब कोई भविष्य नहीं है.
फिर मुकेश अग्रवाल से मिलीं रेखा
बीना रमानी ने आगे बताया कि उन्होंने ही मुकेश अग्रवाल की मुलाकात रेखा से कराई थी. बीना, मुकेश से दिल्ली में एक पार्टी में मिली थीं और वह सदाबहार एक्ट्रेस के बड़े फैन थे. बीना रमानी कहती हैं कि उन्होंने पहली बार रेखा और मुकेश अग्रवाल की मुलाकात फोन के जरिए कराई थी. दोनों ने कुछ देर तक बात की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मुकेश का नंबर मांगा था. दोनों अलग-अलग शहरों में थे. रेखा बॉम्बे तो मुकेश दिल्ली में रहते थे. मुकेश खुद को अमिताभ बच्चन बता रहे थे. बीना ने कहा कि रेखा दिल टूटने के काफी मायूस थीं और उनकी दोस्त को लग रहा था कि एक्ट्रेस पागलपन वाली, दीवाना बनाने वाली मोहब्बत चाहती थीं. उन्होंने शादी का फैसला भी इसलिए रेखा पर ही छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: ‘महिलाओं की मर्यादा से खिलवाड़ नहीं…’, हिजाब खींचने पर नितिश कुमार पर भड़कीं ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम
कैसे हुई थी रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी?
वहीं, रेखा और मुकेश अग्रवाल की शादी को लेकर बीना रमाने ने बताया कि दोनों पहली बार उनके किसी दोस्त के घर पर मिले थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को बेहद करीब से जाना था. इस मुलाकात के बाद उनकी शादी की खबरें आईं, जिसे देखकर वह हैरान रह गईं. क्योंकि उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. हालांकि, मुकेश और रेखा का रिश्ता ज्यादा टिका नहीं था. हनीमून के कुछ महीनों के बाद ही उनका रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि, दोनों का तलाक होने से पहले ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी.
यह भी पढ़ें: BO collection: ‘धुरंधर’ ने 11वें दिन भी की धुआंधार कमाई, फिर भी इन 2 फिल्मों से अभी भी पीछे