TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

‘इसका मतलब ये नहीं कि मैं सस्ती…’, रेखा भारद्वाज ने आइटम सॉन्ग गाने पर कही ये बात

रेखा भारद्वाज ने बताया कि जब उन्हें पहली बार "नमक" गाने का मौका मिला, तो वो बहुत घबरा गई थीं और उनका आत्मविश्वास बिल्कुल खत्म हो गया था। उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था।

रेखा भारद्वाज ने कहा,आइटम सॉन्ग गाने से सस्ते नहीं हो जाते हैं।(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
सिंगर रेखा भारद्वाज ने फिल्म 'ओमकारा' के अपने हिट गाने 'नमक' और उस समय के बारे में बात की जब उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल रहा था। News18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हर तरह का गाना गा सकती हैं और अगर कोई आइटम सॉन्ग गाती हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो सस्ती हो जाती हैं।

'नमक' गाना गाने का अनुभव

रेखा ने बताया कि 'नमक' गाने से पहले वो काफी समय से खुद पर विश्वास खो चुकी थीं। उन्होंने कहा, "इस तरह का शरारती गाना गाना मेरे लिए नया था और मैं थोड़ा हिचक रही थी, लेकिन मेरे पति विशाल भारद्वाज ने मुझ पर भरोसा दिखाया। एक रात उन्होंने मेरी रिकॉर्डिंग सुनाई जिसमें मैंने ये गाना मजाक में गाया था और कहा, 'सिर्फ तुम ही इसे अच्छे से गा सकती हो।' इससे मुझे हिम्मत मिली। उस वक्त मुझे ज्यादा गाने नहीं मिल रहे थे, लेकिन इस गाने ने मुझे मेरी असली काबिलियत का एहसास करवाया।"

आइटम सॉन्ग पर रेखा की राय

रेखा भारद्वाज ने कहा कि वो किसी भी तरह का गाना गा सकती हैं, जब तक वह सुंदर और गरिमापूर्ण हो। उन्होंने लता मंगेशकर के गाने 'आ जा जाने जा' का उदाहरण देते हुए कहा, "एक गाना दिलकश हो सकता है लेकिन फिर भी उसमें शालीनता हो सकती है। मुझे आइटम सॉन्ग गाने से कोई परेशानी नहीं है, जब तक वो अच्छे से पेश किया गया हो। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि गाने को कैसे फिल्माया गया है। अगर किसी गाने में अश्लीलता नहीं है और वह खूबसूरती से बना है, तो वह भी एक अच्छा अनुभव हो सकता है।"

रेखा भारद्वाज के अन्य हिट गाने

रेखा भारद्वाज ने कई मशहूर गाने गाए हैं जैस- 'सखी री','लाडकी', 'गेंदा फूल', 'सो जा सो जा','मत आना', 'निकट', 'ऐसे क्यों', और 'ये इश्क है'। इसके अलावा उन्होंने 'दम घुटता है', 'जिंदा', 'मिलया मिलया','तेरी फरियाद','हमारी अटरिया पे', 'पहली बार मोहब्बत', 'मोरा जिया लागे ना', 'ओए बॉय चार्ली', 'घाघरा', 'कबीर' जैसे कई गानों में अपनी आवाज दी है। ये भी पढ़ें- आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी संग रिश्ते पर खुलकर की बात, बोले- हमलोग गलती से मिले


Topics:

---विज्ञापन---