TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Reema Lagoo की बेटी का पिता के निधन के बाद पहला पोस्ट, इमोशनल होकर कहा गुडबाय

Vivek Lagoo Passed Away: एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू के निधन के बाद उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। मृण्मयी लागू ने अपने पापा को अलविदा कहा है और उनका ये पोस्ट देख सेलेब्स भी इमोशनल हो रहे हैं।

विवेक लागू के निधन के बाद उनके नाम बेटी का भावुक पोस्ट सामने आया है। (Photo Credit- Instagram)
Vivek Lagoo Passed Away: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू अब हमारे बीच नहीं रहे। 19 जून को विवेक लागू ने अपनी अंतिम सांस ली थी। 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया और अब इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिन ही करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ है और अब रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।

रीमा लागू की बेटी ने पिता के निधन के बाद शेयर की तस्वीर

वहीं, रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू अपने पिता को खोकर टूट गई हैं। पहले ही मृण्मयी लागू के सिर से मां का साया उठ गया था और अब वो पिता के प्यार से भी वंचित हो गई हैं। ऐसे में अब मृण्मयी लागू का दर्द सोशल मीडिया पर छलक उठा है। अब पिता विवेक लागू के निधन के बाद मृण्मयी का पहला सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पिता संग एक तस्वीर शेयर कर उनके नाम एक खास नोट लिखा है।

रीमा लागू की बेटी ने पिता को कहा अलविदा

विवेक लागू को फाइनल गुडबाय कहते हुए मृण्मयी लागू ने एक सेल्फी शेयर की है। इसमें बेटी अपने पिता के कंधे पर हाथ रखकर फोटो ले रही है और बाप-बेटी के चेहरे पर खूबसूरत सी स्माइल दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए मृण्मयी लागू ने पिता के लिए लिखा, 'हमने साथ में बहुत लम्बी और मुश्किल लड़ाई लड़ी, लेकिन अब प्यार और ग्रेटिटयूड के साथ गुडबाय कहने का वक्त आ गया है। मेरे डैड! मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरे गाइड, मेरे नंबर वन फैन और मेरे दिमाग में आवाज... मैं आपको बहुत याद करूंगी... एक लड़की के लिए बेस्ट डैड।' यह भी पढ़ें: Salman Khan ने किया Aamir Khan के बेटे को इग्नोर? बॉडीगार्ड ने भी की Junaid Khan की बेइज्जती

सेलेब्स भी पोस्ट देख हुए भावुक

अब मृण्मयी लागू का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज ही एक्टर विवेक लागू का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया है। अब पिता के निधन के बाद मृण्मयी लागू का ये इमोशनल पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी भावुक हो रहे हैं। अब फैंस और सेलेब्स विवेक लागू को श्रद्धांजलि और उनकी बेटी को सांत्वना दे रहे हैं। आपको बता दें, मृण्मयी लागू के पोस्ट पर वसन बाला, हंसल मेहता, करिश्मा तन्ना, नीना कुलकर्णी और अमृता खानविलकर जैसे सेलेब्स ने शोक जताया है।


Topics:

---विज्ञापन---