---विज्ञापन---

‘मैंने आंखों की रोशनी लगभग खो ही दी थी’, Laughter Chefs पर हुए हादसे को याद कर सहम गईं Reem Shaikh

Reem Shaikh on Laughter Chefs Accident: 'लाफ्टर शेफ्स' के दौरान रीम शेख के साथ हुए हादसे में उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। इसी पर अब एक्ट्रेस ने पहली बार एक पॉडकास्ट में बात की है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 21, 2024 21:04
Share :
Reem Shaikh on Laughter Chefs Accident
Reem Shaikh on Laughter Chefs Accident

Reem Shaikh on Laughter Chefs Accident: कलर्स का रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ भले ही अब ऑफ एयर हो चुका हो लेकिन शो से जुड़े किस्सों पर आज भी बात की जाती है। शो ने लगभग 4 महीने तक फैंस को काफी एंटरटेन किया है। शो के दौरान काफी ऐसे पल देखने को मिले जो यादगार बन गए। शो के सेट पर जहां एक तरफ सभी सेलेब्स ने एक दूसरे के साथ उम्र भर के लिए अच्छी यादें बनाईं वहीं शो के सेट पर एक के बाद एक कई हादसे भी देखने को मिले। शो में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख के साथ भी भयानक हादसा देखने को मिला, जिसमें उनकी आंखों की रोशनी जाते-जाते बची थीं। अब इस पूरे हादसे पर रीम शेख ने एक पॉडकास्ट में बात की है। क्या कुछ है रीम ने, चलिए आपको बताते हैं।

अब भी मेरे चेहरे पर निशान- रीम शेख

‘द मोटर माउथ’ नाम के यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने इस पूरे हादसे की आपबीती सुनाई है। रीम ने इस दौरान कहा कि ‘मैं आंखों की रोशनी लगभग खो ही चुकी थी। मेरे चेहरे पर अब भी निशान हैं। मैं इस हादसे में एकदम बाल-बाल बची हूं। ये बहुत डरावना था, लेकिन उस दिन मेरे भगवान मेरे साथ थे। हम आमतौर पर खाना नीचे देखते हुए ही बनाते हैं लेकिन जब ये गर्म छींटे मेरे चेहरे पर पड़े तो भगवान की दया से मैं भारती दीदी से ऊपर देखकर बात कर रही थी। अगर उस दिन मैं नीचे देखकर ही बात कर रही होती तो इससे भी बुरा हो सकता था। इसलिए मैं मानती हूं कि ठीक है ये हादसा इतने में ही टल गया।’

---विज्ञापन---

‘मम्मी-पापा ने फोटो डालने से किया मना’

रीम शेख ने इसी पॉडकास्ट में बताया कि इस हादसे के बाद मेरा चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था। चेहरे पर दाग पड़ गए थे, आंखें सूज गई थी लेकिन तब भी मैंने अपने चेहरे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मेरे माता-पिता ने मना किया कि तुम एक एक्ट्रेस हो और ऐसे तस्वीर डालना तुम्हारे लिए सही नहीं होगा। लेकिन मैंने फिर भी अपनी चोट को सोशल मीडिया पर दिखाया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reem Sameer Shaikh (@reem_sameer8)

रीम ने बिना हार माने फिर किया था शूट 

आपको बता दें जब रीम शेख को ये चोट लगी थी तो वो उस एपिसोड में फिर दोबारा नजर नहीं आई थीं लेकिन इसके अगले ही हफ्ते अपने चेहरे पर फिर से मेकअप लगाकर रीम शेख ने शो की शूटिंग शुरू कर दी थी। रीम को लाफ्टर शेफ्स पर फिर से देखकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली थी।

यह भी पढ़ें: Vivian या Rajat किसे मिलेगा Bigg Boss के घर का कंट्रोल? आज रात Salman Khan के सामने होगा फैसला

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 21, 2024 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें