TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Raveena को बेटी की Interfaith Wedding से थी परेशानी! चर्च के अंदर मांग में क्यों लगाया था सिंदूर

Raveena Daughter Put Sindoor In Church Wedding: रवीना टंडन बी-टाउन की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है। वह 90 के दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। रवीना जब 21 साल की थीं, तब उन्होंने […]

image credit: google
Raveena Daughter Put Sindoor In Church Wedding: रवीना टंडन बी-टाउन की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है। वह 90 के दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। रवीना जब 21 साल की थीं, तब उन्होंने अपने चचेरे भाई की बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था। बाद में एक्ट्रेस ने अनिल थडानी से शादी कर ली। इसके बाद जब रवीना की बेटी ने 21 साल की उम्र में 25 जनवरी 2016 को गोवा में एक हिंदू-कैथोलिक वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी। अब रवीना ने अपनी बेटी की शादी के कुछ किस्से शेयर किए हैं। यह भी पढ़ें: एक्शन, ड्रामा, डायलॉग्स और रोमांस से भरपूर है Ganapath, क्या आपने देखा फिल्म का टीजर?

चर्च के अंदर लगाया सिंदूर

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रवीना से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी की इंटर-रिलीजन शादी के लिए तैयार थीं? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इससे बिल्कुल कोई दिक्कत नहीं थी। रारी रस्में हुईं, चूड़ा सेरेमनी हुई थी। छाया ने गाउन के ऊपर चूड़ा पहना था। उन्होंने कहा कि फेरे के बाद मंगलसूत्र पहनाया गया था और चर्च में सिंदूर भी लगाया गया था। रवीना ने कहा कि यह बिल्कुल सही मेल था, जैसे होना चाहिए था।

तोड़ा टैबू

रवीना ने बताया कि वह छाया को गलियारे तक ले गईं और उनके पास एक मौका था टैबू को तोड़ने का। रवीना ने इस शादी को दो संस्कृतियों का सुंदर मिलाप बताते हुए कहा, यह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा कि एक शादी को होना चाहिए। एक्ट्रेस ने बेटियों के बॉन्ड पर कहा कि यह एक लाइफटाइम कमिटमेंट है। उनके रिश्ते में प्यार और इमोशन सबकुछ है।

चारों बच्चों में बेहतरीन बॉन्ड

रवीना और अनिल के दो बच्चे हैं राशा और रविंद्रवर्धन। रवीना के चारों बच्चों के बीच शानदार बॉन्ड देखने को मिलता है, सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है।


Topics:

---विज्ञापन---