---विज्ञापन---

Raveena Tandon Birthday: एक पार्टी बनी Akshay-Raveena के ब्रेकअप की वजह, उस रात न होती ये गलती तो आज एक्ट्रेस होतीं Mrs. Khiladi

Raveena Tandon Akshay Kumar Breakup Story: 90s में रवीना और अक्षय के प्यार के किस्से खूब मशहूर थे। इन दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन पार्टी में हुई अक्षय की एक गलती ने इनका रिश्ता तोड़कर रख दिया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 26, 2023 07:24
Share :
Raveena Tandon Akshay Kumar BreakUp Story
Image Credit: Google

Raveena Tandon Akshay Kumar Breakup Story: आज बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon)का जन्मदिन है। उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सब कुछ चर्चों में रहता है। आज भी एक्ट्रेस का जलवा फैंस के बीच बरकार है। साथ ही उनकी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ब्रेकअप स्टोरी के बारे में अभी भी लोग जानना चाहते हैं। कई फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि इन दोनों का ब्रेकअप कब और कैसे हुआ। तो चलिए आज जानते हैं उस पार्टी के बारे में जिसमें अक्षय की एक गलती से उनका और रवीना का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया।

यह भी पढ़ें: चलते शो को लात मार इन स्टार्स ने किया हैरान, किसी ने लड़ाई तो किसी ने पर्सनल वजह से अचानक किया टाटा बाय-बाय

---विज्ञापन---

अक्षय की गलती ने बर्बाद किया रिश्ता

एक वक्त था जब रवीना टंडन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के प्यार में पागल थीं। वो अपने बॉयफ्रेंड अक्षय से बेइंतहा मोहोबत करती थीं। इन दोनों की शादी तक होने वाली थी। लेकिन अक्षय की एक बड़ी गलती ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। इन दोनों का रिश्ता इसके बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर कर रह गया। ये बात है 90s की जब अक्षय और रवीना की फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग हो रही थी। साथ काम करते-करते दोनों का अफेयर शुरू हो गया। इनकी फिल्म तो सुपरहिट हुईं ही साथ ही इनकी जोड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया। ऐसे में इन्हें कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था।

Raveena Tandon Akshay Kumar BreakUp Story

Image Credit: Google

दोनों ने कर ली थी सगाई

कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने उस दौरान ये वादा किया था कि उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वो रवीना संग शादी कर लेंगे। इतना ही नहीं रूमर्स तो ऐसी भी हैं कि इस जोड़े ने तब चुपके से मंदिर में बिना किसी को बताए सगाई भी कर ली थी। एक्टर अक्षय कुमार तब चाहते थे कि रवीना टंडन शादी के बाद कभी भी दुबारा फिल्मों में काम न करें। वहीं, अक्षय की इस शर्त से रवीना भी सहमत हो गई थी। प्यार में अंधी एक्ट्रेस ने सब छोड़ने का इरादा तक कर लिया था। मगर तभी अक्षय कुमार की पॉपुलर फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई और उनका नाम रेखा के साथ जुड़ना शुरू हो गया।

---विज्ञापन---

रेखा बनी ब्रेकअप की वजह

उन दिनों रेखा और अक्षय की केमिस्ट्री पर ही बातें हुआ करती थी। इसी बीच एक बड़ी पार्टी हुई थी जहां ये तीनो ही मौजूद थे। लेकिन अक्षय का ध्यान पूरी पार्टी में रेखा पर ही लगा रहा। वहीं, रेखा और अक्षय का यूं देर रात तक पार्टी करना रवीना टंडन को ज़रा भी पसंद नहीं आया। इसके बाद अक्षय की ये गलती इनके रिश्ते पर भारी पड़ गई। फिर रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हो गया। हालंकि, अब एक्ट्रेस अपने पति अनिल थडानी के साथ काफी खुश हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 26, 2023 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें