Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

‘ये गलत है…’, Deepfake वीडियो बनने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर बोलीं Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna on Person who created her Deepfake Video: रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो बनाने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया है।

Rashmika Mandanna ने किया रिएक्ट। फोटो आभार- सोशल मीडिया
Rashmika Mandanna on Person who created her Deepfake Video: बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सामने आया, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। अब एक्ट्रेस का डीपफेक बनाने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है। इस बीच रश्मिका मंदाना ने इस मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? यह भी पढ़ें- Shoaib-Sana की शादी होते ही वायरल हुआ पाक टीवी शो से Sania Mirza का पुराना इंटरव्यू

रश्मिका मंदाना ने पोस्ट कर किया थैंक्स

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि @DCP_IFSO मैं दिल से आपका आभार व्यक्त करती हूं। इस मामले के आरोपी को पकड़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। उन लोगों का भी बहुत आभार जिन्होंने मेरे लिए प्यार दिखाया और मुझे सपोर्ट किया।

सपोर्ट और समर्थन के लिए...- रश्मिका 

इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि लड़कों और लड़कियों मैं दोनों से कहना चाहती हूं कि यदि कोई भी आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करता है या फिर उससे छेड़छाड़ करता है, तो ये बहुत गलत है। ये एक रिमाइंडर है कि आप ऐसे लोगों से घिरे हैं, जो आपके सपोर्ट और समर्थन के लिए मौजूद हैं। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

क्या था मामला?

दरअसल, बीते साल नवंबर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का था। इस वीडियो में रश्मिका का एक डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो था, जिससे छेड़छाड़ करके इसे बदल दिया गया था और इसमें दिखाया गया कि रश्मिका जैसी दिखने वाली एक लड़की लिफ्ट में एंट्री कर रही है, जबकि वो रश्मिका थी ही नहीं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और एक्ट्रेस सहित कई लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। वहीं, अब इस मामले के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.