---विज्ञापन---

28 साल की इस एक्ट्रेस ने दीं 15 सुपरहिट, 8 साल में HIT मशीन बनी ये हसीना

Rashmika Mandanna: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने जबसे फिल्मों में एंट्री की है, तबसे ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। एक्ट्रेस ने 8 सालों में 15 सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो लोगों को खूब पसंद आई हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 30, 2024 19:37
Share :
Rashmika Mandanna
Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: इन दिनों साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर बेहद चर्चा में हैं। हर तरफ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को लेकर बातें हो रही हैं। साथ ही लोगों को दोनों स्टार्स की इस फिल्म के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार है। अल्लू अर्जुन साउथ के टॉप एक्टर हैं और उनकी पॉपुलैरिटी का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन रश्मिका मंदाना की अगर बात करें तो वो भी कम नहीं हैं। जी हां, रश्मिका मंदाना ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी ऐसी पकड़ बना रखी है कि उन्होंने 8 साल में टिकट खिड़की पर धमाका कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रश्मिका मंदाना ने ऐसा क्या किया है, तो आइए जानते हैं…

8 साल में 15 सुपरहिट

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने 8 साल पहले फिल्मों की दुनिया में एंट्री की थी। जी हां, महज 8 सालों में ही साउथ की इस हसीना ने 15 हिट फिल्में दे दी हैं और ये दुनिया के सामने एक सुपरस्टार बनकर सामने आई हैं। बता दें कि रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। ये एक कन्नड़ फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

2017 में दी सुपरहिट

रश्मिका की इस फिल्म को महज 4 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन इसने दुनियाभर में 50 करोड़ का कारोबार किया था। जैसे ही साल 2017 आया, तो एक्ट्रेस ने दो बार टिकट खिड़की पर एंट्री की और उनकी कन्नड़ फिल्म ‘अंजनीपुत्र’ और ‘चमक’ रिलीज हुई। इन दिनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और खूब नोट छापे।

2020 में भी ब्लॉकबस्टर

इसके बाद साल 2018 में रश्मिका मंदाना तीन फिल्मों में नजर आईं, जिसमें ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’ तो सुपरहिट रहीं और ‘देवदास’ फ्लॉप नजर आईं। इसके बाद साल 2019 में भी रश्मिका दो फिल्मों में नजर आईं, जिसमें ‘यजमान’ ब्लॉकबस्टर रहीं और तेलुगु फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ फ्लॉप निकली। साल 2020 में एक्ट्रेस ‘सरिलरु नीकेवरु’ और ‘भीष्मा’ में नजर आईं, जो सुपरहिट रहीं।

फिल्म ‘वारिसू’ में दिखीं रश्मिका 

इसके बाद रश्मिका मंदाना साल 2021 में आई कन्नड़ फिल्म ‘पोगारू’, तमिल ‘सुल्तान’ और तेलुगु ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। इसके बाद साल 2022 में रश्मिका तेलुगु फिल्म Aadavaallu Meeku Johaarlu, सीता रामम में नजर आईं, जो हिट थी और ‘गुडबाय’ फ्लॉप रही थी। इसके बाद साल 2023 में एक्ट्रेस को तमिल फिल्म ‘वारिसू’ में दिखी।

‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगी रश्मिका 

साल 2023 में ही रश्मिका में ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया। इसके अलावा एक्ट्रेस को ओटीटी फिल्म ‘मिशन मजनू’ में भी देखा गया। वहीं, एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘पुष्पा 2’, ‘कुबेर’, ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 ने तोड़ा 52 साल का ये रिकॉर्ड, Allu Arjun की फिल्म ऐसा करने वाली पहली मूवी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 30, 2024 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें