TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Rashmika Mandanna का डीपफेक आपत्तिजनक वीडियो वायरल, Amitabh Bachchan को भी आया गुस्सा

Rashmika Mandanna AI Deepfake Viral Video: रश्मिका मंदाना का एक बेहद बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। इसे देखने के बाद यूज़र्स भड़के हुए हैं। अमिताभ बच्चन का भी रश्मिका के इस वीडियो पर गुस्सा भड़क उठा है।

Image Credit: Google
Rashmika Mandanna AI Deepfake Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो है एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) का जिसमें वो बेहद बोल्ड नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये आपत्तिजनक वीडियो देख सभी हैरान रह गए। किसी के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल है कि रश्मिका ऐसी बेहूदा हरकत कर सकती हैं। ऐसे में बात अब रश्मिका की इमेज पर आ गई है। लेकिन उनके बारे में कोई भी राय बनाने से पहले इस वीडियो का सच फैंस के लिए जानना बेहद ज़रूरी है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी वीडियो की सच्चाई जानकर भड़क उठे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss में Isha Malviya को Samarth के साथ हदें पार करते देख भड़के पेरेंट्स, बेटी की हरकत से झुक गया मां-बाप का सिर!

वायरल हुआ रश्मिका का बोल्ड वीडियो

दरअसल, सामने आए इस वीडियो में रश्मिका खुशी से उछलते हुए एक लिफ्ट में आती हैं। इस दौरान उनकी ड्रेस जरूरत से ज्यादा रिवीलिंग है और वो जानकर अपनी अपर बॉडी को मूव कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लेकिन सच तो ये है कि वीडियो में नज़र आ रही ये लड़की रश्मिका है ही नहीं बल्कि ये तो कुछ और ही मामला है।

क्या है वीडियो का सच?

ये एक फेक वीडियो है जिसे AI (Rashmika Mandana AI deepfake video) की डीपफेक टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। देखने में ये इतना रियल है कि कोई भी आसानी से इसपर विश्वास कर ले। ऐसे में जब ये वीडियो वायरल हुआ तो फिल्म 'गुडबाय' में एक्ट्रेस के को-स्टार रहे अमिताभ बच्चन भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए। अमिताभ ने अब इस वीडियो पर अपना गुस्सा जताया है साथ चिंता भी ज़ाहिर की है। बिग बी ने ट्विटर (X) पर इसे शेयर करते हुए लिखा, 'हां, ये कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है।'

अमिताभ ने शेयर की जानकारी

इसके बाद अमिताभ ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इनफार्मेशन'। इस वीडियो को शेयर करने वाले ने अपने इस ट्वीट में सच्चाई बताई है कि ये वायरल वीडियो Zara Patel का है। ये एक ब्रिटिश-इंडियन लड़की है जिसके इंस्टाग्राम पर 415K फॉलोवर्स हैं। अब देखना होगा कि क्या रश्मिका मंदाना - अमिताभ के कहने पर कोई लीगल एक्शन लेती हैं या नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---